scriptJodhpur News : जोधपुर में एलिवेटेड रोड के टेंडर में 16वीं बार संशोधन, अब 26 अगस्त को खुलेगा | Jodhpur elevated road tender amended for 16th time now it will open on 26 August | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News : जोधपुर में एलिवेटेड रोड के टेंडर में 16वीं बार संशोधन, अब 26 अगस्त को खुलेगा

Jodhpur News : जोधपुर के हार्ट लाइन पर एलिवेटेड रोड के टेंडर में 16वीं बार संशोधन हुआ है। टेंडर 11 अगस्त को खुलना था। उसे 15 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह टेंडर 26 अगस्त को खुलेगा।

जोधपुरAug 11, 2025 / 07:55 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jodhpur elevated road tender amended for 16th time now it will open on 26 August

एआइ से बना फोटो

Jodhpur News : जोधपुर के हार्ट लाइन पर एलिवेटेड रोड के टेंडर में 16वीं बार संशोधन हुआ है। टेंडर 11 अगस्त को खुलना था। उसे 15 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह टेंडर 26 अगस्त को खुलेगा। खास बात यह है कि यह संशोधन लगातार हो रहे हैं और बजट बढ़ने के बाद भी एलिवेटेड रोड धरातल पर नहीं आ रही।

महामंदिर सर्कल से आखलिया चौराहा तक प्रस्तावित, 3 लेयर एलिवेटेड रोड

जोधपुर शहर के महामंदिर सर्कल से लेकर आखलिया चौराहा तक प्रस्तावित तीन लेयर एलिवेटेड रोड को केन्द्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से बनवाया जाना है। नवम्बर 2024 को पहली बार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई, जिसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है।

26 अगस्त को खुलेगा टेंडर

केन्द्र सरकार ने इसका बजट भी करीब 300 करोड़ बढ़ा दिया, लेकिन साथ ही तारीखें भी बढ़ती गई। हाल ही में इसमें 16वां संशोधन हुआ और अब टेंडर जमा करवाने की अंतिम तारीख 25 अगस्त और खोलने की तारीख 26 अगस्त तय की गई है।

बजट बढ़कर 1200 करोड़ से ज्यादा पहुंचा

यह 7.6 किमी की एलिवेटेड रोड पहले 900 करोड़ से कुछ ज्यादा बजट की रखी गई। करीब सात माह तक इसमें किसी ने रुचि नहीं दिखाई और बार-बार तारीख बढ़ने के बाद इसका 300 करोड़ से ज्यादा का बजट बढ़ाया गया। यह बजट अब 1200 करोड़ से ज्यादा का हो गया है, लेकिन अब तक टेंडर प्रक्रिया में ही उलझा हुआ है।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News : जोधपुर में एलिवेटेड रोड के टेंडर में 16वीं बार संशोधन, अब 26 अगस्त को खुलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो