26 जुलाई को झमाझम, एक अगस्त के बाद नहीं बरसे मेघ
शहर में मानसून ने 18 जून को प्रवेश किया था। उसके बाद रुक-रुक लगातार बरसात हो रही थी। मानसून की एक समान पूरे दिन भर बरसात अंतिम बार 26 जुलाई को हुई थी। इस दौरान तापमान भी तीस डिग्री के पास आ गया था। इसके बाद बरसात एक अगस्त को सुबह भी हुई थी,लेकिन यह छितराई बारिश थी। एक अगस्त की सुबह बारिश के बाद जो उमस का मौसम बना था, वह अब तक जारी है। उमस ने बीते एक पखवाड़े से हलकान किए रखा है।जोधपुर में एक महीने बाद पारा 35 डिग्री पर
शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा। सुबह से ही उमस भरा मौसम बना हुआ था जिसके दिनभर लोग तपिश से परेशान रहे। दोपहर में तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक था। शहर में करीब एक महीने बाद दिन का तापमान 35 डिग्री को छुआ है। इससे पहले 13 जुलाई को पारा 35.1 डिग्री रहा था। उसके बाद तापमान अब तक 35 डिग्री तक नहीं पहुंचा था।थार में अब भी औसत से अधिक बारिश
मानसून के मेघ भले ही एक पखवाड़े से शांत बैठे हैं, बावजूद इसके जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में 10 अगस्त तक औसत से अधिक बारिश रिकॉर्ड में है।जिला – कितनी बारिश – औसत से कितनी अधिक बारिश
जोधपुर – 295.7 – 64%जैसलमेर – 147 – 37%
बाड़मेर – 205.6 – 22%
जालोर – 383.3 – 47%
पाली – 537.0 – 79%
नागौर – 452.6 – 88%
(बारिश का डाटा मिलीमीटर में है।)