scriptकॉफी और नाश्ते के बाद कैफे में बौखलाया कांस्टेबल, कर्मचारी को जड़ दिए थप्पड़, VIDEO हुआ वायरल | Constable slaps employee in Jodhpur cafe, video goes viral | Patrika News
जोधपुर

कॉफी और नाश्ते के बाद कैफे में बौखलाया कांस्टेबल, कर्मचारी को जड़ दिए थप्पड़, VIDEO हुआ वायरल

Jodhpur News: कर्मचारी ने आरोपी लगाया कि थप्पड़ मारने के बाद कांस्टेबल बैगर भुगतान किए कैफे से निकल गया।

जोधपुरMay 17, 2025 / 03:31 pm

Rakesh Mishra

constable viral video
राजस्थान के जोधपुर शहर में बिल विवाद के बाद एक कांस्टेबल ने कैफे के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं मामला वायरल होने के बाद डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने कांस्टेबल को निलंबत कर दिया है।

बिल को लेकर विवाद

बता दें कि घटना रातानाडा पुलिस लाइन के सामने स्थित एक कैफे की है। जहां कांस्टेबल कॉफी पीने और नाश्ता करने आया था। इसके बाद बिल भुगतान को लेकर कैफे के कर्मचारी और कांस्टेबल के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि जिला विशेष टीम डीएसटी पूर्व के कांस्टेबल किशनसिंह ने कैफे में काउंटर पर बैठे कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया।
यह वीडियो भी देखें

कांस्टेबल निलंबित

दरअसल पहले कर्मचारी और कांस्टेबल के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद कांस्टेबल ने काउंटर के सामने से थप्पड़ मारा। हालांकि कर्मचारी ने अपना बचाव कर लिया। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि इसके बाद कांस्टेबल काउंटर के अंदर घुस गया।
आरोप है कि कांस्टेबल ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ मार दिया। कर्मचारी ने आरोप लगाया कि थप्पड़ मारने के बाद कांस्टेबल बैगर भुगतान किए कैफे से निकल गया। वहीं डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने कांस्टेबल किशन सिंह को निलंबित किया कर दिया है।

Hindi News / Jodhpur / कॉफी और नाश्ते के बाद कैफे में बौखलाया कांस्टेबल, कर्मचारी को जड़ दिए थप्पड़, VIDEO हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो