scriptजोधपुर वालों को कलेक्टर का निर्देश: रात में किन बातों का रखें ध्यान, आज ब्लैकआउट रहेगा या नहीं, जानिए | Collector's instructions to the people of Jodhpur: What things should they keep in mind at night, said a big thing on today's 'blackout' Collector's instructions to the people of Jodhpur: What things should they keep in mind at night, will there be a blackout today or not, know Collector's instructions to the people of Jodhpur: What things should they keep in mind at night, said a big thing on today's 'blackout' | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर वालों को कलेक्टर का निर्देश: रात में किन बातों का रखें ध्यान, आज ब्लैकआउट रहेगा या नहीं, जानिए

Blackout Update: जोधपुर जिला कलक्टर की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि रविवार 11 मई को रात के समय ब्लैकआउट नहीं रहेगा।

जोधपुरMay 11, 2025 / 05:50 pm

Kamal Mishra

Jodhpur Red Alert

आम नागरिकों को सचेत करते पुलिस अधिकारी (फाइल)।

जोधपुर । ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर जोधपुर जिला प्रशासन ने नागरिकों को सचेत किया है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना दी गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि आज रात में ब्लैकआउट नहीं रहेगा, लेकिन कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।

संबंधित खबरें

जोधपुर जिला कलक्टर की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि रविवार 11 मई को रात के समय ब्लैकआउट नहीं रहेगा, लेकिन जिले के नागरिक बेवजह लाइट जलाने से बचें। कोशिश करें कि कम से कम प्रकाश में अपना काम चलाएं।

यह वीडियो भी देखें :

आज रात को नहीं रहेगा ब्लैकआउट

जिला प्रशासन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की तरफ से इन चीजों को लेकर सूचना जारी की गई है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिला कलक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा निर्देशित किया गया है कि वर्तमान परिपेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आज के दिन पूर्व-निर्धारित ब्लैकआउट नहीं होगा।

इमरजेंसी में लागू होगा ब्लैकआउट

हालांकि, आपात कालीन परिस्थिति में तत्काल ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है। ऐसे में आमजन से अपील है कि एहतियात के तौर पर रात्रि में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और प्रकाश का उपयोग न्यूनतम रखें। जिला प्रशासन ने जिले के लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर वालों को कलेक्टर का निर्देश: रात में किन बातों का रखें ध्यान, आज ब्लैकआउट रहेगा या नहीं, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो