scriptSBI CBO Vacancy 2025: एसबीआई में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकली भर्ती, 2600 पदों के लिए देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स | SBI CBO Vacancy 2025 For 2600 post see eligibility age limit and other details | Patrika News
जॉब्स

SBI CBO Vacancy 2025: एसबीआई में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकली भर्ती, 2600 पदों के लिए देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

SBI CBO Vacancy 2025: स्टेट बैंक ऑउ इंडिया (SBI) ने सीबीओ यानी सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2025 से शुरू हो गई है। यहां देखें डिटेल्स-

भारतMay 16, 2025 / 03:08 pm

Shambhavi Shivani

SBI CBO Vacancy 2025
SBI CBO Vacancy 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वो भी देश के बड़े सरकारी बैंक में से एक SBI में तो ये आपके लिए काम की खबर है। स्टेट बैंक ऑउ इंडिया (SBI) ने सीबीओ यानी सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 मई 2025 है। 

संबंधित खबरें

पदों का विवरण (SBI CBO Vacancy Post Details)

इस भर्ती के तहत कुल 2600 पदों पर भर्ती होगी। वहीं चयनित अभ्यर्थी को उसी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया होगा। वैकेंसी के तहत 1066 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 387 पद एससी, 190 एसटी, 697 ओबीसी और 260 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें
 

BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025: बिहार में 12वीं के लिए BSSC की भर्ती, यहां देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

आवेदन शुल्क (SBI CBO Vacancy Application Fees)

एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के लिए 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी के लिए कोई फीस नहीं है। 
यह भी पढ़ें
 

10वीं के बाद करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, होगी अच्छी कमाई | Career Courses


आयु सीमा (SBI CBO Vacancy 2025 Age Limit)

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 30 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 30 अप्रैल 2004 के बाद और 1 मई 1995 से पहले होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 20 अप्रैल 2024 के आधार पर काउंट होगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी। 
यह भी पढ़ें

UPSC Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी ने रचा इतिहास! हिंदी मीडियम से UPSC में हासिल की सफलता, जानिए अंकिता की कहानी

सैलरी (SBI CBO Salary)

भर्ती होने के बाद शुरुआती बेसिक पे 48,480 रुपये मिलेगी। सका स्केल 48480 से 85920 रुपये तक होगा। इसके अलावा एचआरए/डीए/ पीएफ आदि अलाउंस भी दिए जाएंगे, जिससे सैलरी और बढ़कर मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया (SBI CBO Selection Process)

SBI की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी। यह ऑनलाइन टेस्ट होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव और डिस्टक्रिप्टिव दोनों तरह के प्रश्न शामिल होंगे। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके बाद इंटरव्यू होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / SBI CBO Vacancy 2025: एसबीआई में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकली भर्ती, 2600 पदों के लिए देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो