scriptEarn Money Online from Home: घर से ही ऑनलाइन सीखिए ये स्किल्स और करें कमाई, स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ के लिए सही | How to Earn Money Online from Home Without Investment | Patrika News
शिक्षा

Earn Money Online from Home: घर से ही ऑनलाइन सीखिए ये स्किल्स और करें कमाई, स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ के लिए सही

Earn Money Online from Home in 2025 अब सिर्फ एक विकल्प नहीं बल्कि लाखों लोगों के लिए एक स्थायी कमाई का जरिया बन चुका है। डिजिटल इंडिया और रिमोट वर्क कल्चर के बढ़ते चलन के बीच अब स्टूडेंट्स और हाउसवाइफ घर बैठे लैपटॉप या मोबाइल से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

भारतMay 17, 2025 / 01:21 pm

Rahul Yadav

Earn Money Online from Home, How can a housewife earn money at home?, online social media jobs for students

Earn Money Online from Home: घर की चारदीवारी अब आपकी तरक्की में रुकावट नहीं, जानिए कैसे बनें डिजिटल प्रोफेशनल

How to Earn Money Online from Home: आज के डिजिटल युग में महिलाएं घर बैठे नई-नई स्किल्स सीखकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, ईमेल मार्केटिंग जैसे कोर्स न केवल सीखना आसान हैं बल्कि इनसे ऑनलाइन कमाई भी की जा सकती है। आइए जानते हैं ऐसे कुछ उपयोगी कोर्स के बारे में के बारे में जिससे घर बैठे कमाई का जरिया बनाया जा सकता है।

Email Marketing Coordinator Jobs: ईमेल मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर

इसमें ग्राहकों को ईमेल भेजकर बिजनेस का प्रचार करना होता है। इसमें ईमेल लिस्ट बनाना, सुंदर ईमेल डिजाइन करना और उन्हें भेजने का सही समय तय करना सिखाया जाता है। टूल्स के जरिए यह काम घर से किया जा सकता है। महिलाएं उडेमी या हबस्पॉट अकादमी से ये स्किल सीख सकती हैं और ई-कॉमर्स, एजुकेशन और सर्विस इंडस्ट्री के क्लाइंट्स के लिए काम कर सकती हैं।

Social Media Manager: सोशल मीडिया मैनेजर

अगर किसी को फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काम करने का अनुभव है, तो वह घर बैठे सोशल मीडिया मैनेजर बन सकती हैं। इसमें पोस्ट बनाना, कैप्शन और रील्स तैयार करना, पेज की ग्रोथ शामिल होती है। इसके लिए कैनवा, बफर जैसे टूल्स की मदद ली जा सकती है। कई स्टार्टअप्स और छोटे बिजनेस फ्रीलांस सोशल मीडिया मैनेजर हायर करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- IGNOU Admission: इग्नू ने जुलाई सेशन के सभी कोर्सों के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल को किया ओपन

Digital Marketing Expert: डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट

इसमें एसईओ, सोशल मीडिया, ईमेल, कंटेंट और विज्ञापन का पूरा ज्ञान शामिल होता है। महिलाएं गूगल, स्किलशेयर, कोर्सेरा या उडेमी से प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकती हैं। एकबार सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद, महिलाएं फ्रीलांस प्रोजेक्ट लेकर घर बैठे काम कर सकती हैं। चाहे तो खुद की कोई सर्विस या प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रचार भी कर सकती हैं।

Content Writer: कंटेंट राइटर

कंटेंट राइटिंग में ब्लॉग, वेबसाइट के लिए आर्टिकल, सोशल मीडिया पोस्ट और प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं। इसमें घर बैठे महिलाएं क्यूशाला, उडेमी और गूगल जैसी वेबसाइट्स से ऑनलाइन कोर्स कर सकती हैं।

Hindi News / Education News / Earn Money Online from Home: घर से ही ऑनलाइन सीखिए ये स्किल्स और करें कमाई, स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ के लिए सही

ट्रेंडिंग वीडियो