RRB: करेक्शन विंडो इस तारीख तक रहेगी चालू
उम्मीदवार RRB की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो भी खोल दी गई है, जो अब 22 मई से 31 मई 2025 तक उपलब्ध रहेगी। ध्यान देने योग्य बात यह है कि उम्र सीमा की गणना की कट-ऑफ डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 1 जुलाई 2025 ही बनी रहेगी।
RRB ALP Recruitment 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन
सबसे पहले अपनी क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर ‘RRB ALP Recruitment 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
पहले रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी जानकारियां भरें।
फिर आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पूरा करें।
मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में आवेदन का कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर प्रिंट ले लें।
RRB ALP Exam 2025: पांच चरणों में होगी परीक्षा
प्रथम चरण: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1)द्वितीय चरण: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2)
तीसरा चरण: कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)
चौथा चरण: डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
पांचवां चरण: मेडिकल टेस्ट
RRB ALP Vacancy 2025: इतने पदों पर होनी है बहाली
इस भर्ती के तहत कुल 9,970 असिस्टेंट लोको पायलट पदों को भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। रेलवे बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा के किसी भी चरण की तारीख, स्थान या शिफ्ट में बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी जानकारियां जैसे शेड्यूल और परीक्षा केंद्र, उम्मीदवारों को RRB की वेबसाइट, SMS और ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।