CBSE: इन छह बिन्दुओं की होगी शपथ
स्कूलों द्वारा इस शपथ को सुबह के प्रार्थना सभा में आयोजित करवाया जाएगा। जिसमें सभी छात्रों को ये शपथ लेना अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया छात्रों के मानसिक और शारीरिक क्षमता को बढ़ाने और स्क्रीन टाइम कम करने के लिए किया जा रहा है। राजीव श्रीवास्तव, सीबीएसई सूरत को-ओडिनेटर मुताबिक सीबीएसई ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम शुरू किया है। नए शिक्षा सत्र से इसे लागू किया जाएगा। बोर्ड लगातार छात्रों के हित के लिए नए-नए प्रयोग करता रहता है। इसी कड़ी में यह फैसला लिया गया है।
हर परिस्थिति में शांत और स्थिर रहूंगा। मेरी एकाग्रता और स्मरण शक्ति अच्छी है।
स्वस्थ खाना खाऊंगा, मेरा शरीर स्वस्थ है। गैजेट का उपयोग जरूरी हुआ तो पढ़ाई के लिए करूंगा।
सभी के साथ प्रकृति का सम्मान करूंगा।