scriptIPS Brijesh Jyoti Upadhyay: झुंझुनूं को 76 साल में मिले 67 एसपी: IPS हिम्मत सिंह का रहा सबसे लंबा कार्यकाल, एक अफसर रहे सिर्फ 4 दिन | ips brijesh jyoti upadhyay news sp jhunjhunu rajasthan | Patrika News
झुंझुनू

IPS Brijesh Jyoti Upadhyay: झुंझुनूं को 76 साल में मिले 67 एसपी: IPS हिम्मत सिंह का रहा सबसे लंबा कार्यकाल, एक अफसर रहे सिर्फ 4 दिन

झुंझुनूं जिले में एसपी पद पर तबादलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। झुंझुनूं के 76 साल के इतिहास में अब तक 67 पुलिस अधीक्षक बदले जा चुके हैं।

झुंझुनूJul 23, 2025 / 02:12 pm

Santosh Trivedi

jhunjhunu new sp

IPS Brijesh Jyoti Upadhyay, Photo- Patrika

झुंझुनूं। आइपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बुधवार को झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्रसिंह राजावत ने उन्हें कार्यभार सौंपा। कार्यभार संभालने के दौरान एसपी उपाध्याय ने कहा कि जिला हरियाणा बोर्डर से लगता है। इसलिए हरियाणा बोर्डर पर निगरानी बढ़ाकर अपराध को रोका जाएगा। पुलिस और आमजन के बीच समन्वय को बेहतर किया जाएगा।

संबंधित खबरें

झुंझुनूं जिले में एसपी पद पर तबादलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। झुंझुनूं के 76 साल के इतिहास में अब तक 67 पुलिस अधीक्षक बदले जा चुके हैं। इससे पहले तैनात एसपी शरद चौधरी को शिकायतों के चलते एपीओ कर दिया गया था।
राजनीतिक दबाव, कानून-व्यवस्था और सत्ता परिवर्तन एसपी तबादलों की बड़ी वजह बनकर उभरे हैं। पिछले दिनों पुलिस कस्टडी में मौत जैसे गंभीर मामलों ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। वहीं रंगदारी, लूट, मारपीट, हत्याएं और गैंगवार के केसों ने कानून व्यवस्था को कमजोर किया।
आरोपी अक्सर हरियाणा बॉर्डर के रास्ते फरार हो जाते हैं, जिससे पुलिस की पकड़ ढीली पड़ जाती है। ऐसे में नए एसपी उपाध्याय के सामने कानून व्यवस्था मजबूत करने के साथ-साथ गैंगवार, संगठित अपराधों को रोकना, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार जैसी कई चुनौतियां होंगी।

इनका कार्यकाल रहा सबसे ज्यादा व सबसे कम

जिले में 1950 से लेकर अब तक के इतिहास में सबसे लंबा कार्यकाल आइपीएस हिम्मत सिंह का रहा। वे यहां यहां पर तीन साल पांच महीने के करीब रहे। जबकि सबसे छोटा कार्यकाल आइपीएस ज्ञानचंद्र यादव का महज चार दिन और आइपीएस ललित मोहन का महज दस दिन का का रहा। आइपीएस रविंद्र सिंह ढिल्लो का कार्यकाल एक महीना पांच दिन का रहा।

अब तक रहे रहे एसपी व उनका कार्यकाल

एसपी का नाम कार्यकाल अवधि

हकीकत राय- 8 माह
जसवंत सिंह-10 माह
एमएल कश्यप-1 वर्ष
एसएम सुराणा-1 वर्ष 1 महीने
जीडी स्टुअर्ट-2 माह
एनसी-2 वर्ष
एसपी पांडेय-1 वर्ष
जेएस राजौरा-1 वर्ष 7 माह
गोविंद सिंह-2.5 वर्ष
हिम्मत सिंह-3.5 वर्ष
राजेंद्र शेखर-10 माह
ललित मोहन-10 दिन
बख्तावरलाल-1.7 वर्ष
केआरसी स्टुअर्ट-एक वर्ष दस माह
केएल मीना -1 वर्ष एक माह
सुरेंद्र प्रताप सिंह-5 माह
पीएस यादव- दो वर्ष
शंकर सरन 8 माह
एके स्टुअर्ट-2 माह
रामनारायण-7 महीने
काशिप्रसाद -एक वर्ष
एमएम महारिशी 2 वर्ष एक माह
पीएन रैना-9 महीने
पीजे-6 महीने
काल्याण सिंह-2 वर्ष 7 माह
एमएल शर्मा 1 साल 7 माह
आरजे मीना 1 वर्ष पांच माह
भुरमल एन जैन 2 वर्ष आठ माह
रविंद्र सिंह ढिल्लो-1 माह
एमके पारीक-8 महीने
पुखराज -5 माह
ओमेंद्र भारद्वाज-5 माह
एसपी कश्यप एक वर्ष आठ माह
गणपतराज माथुर- एक वर्ष छह माह
बनवारीलाल -5 महीने
पुखराज-10 महीने
एनआरके रेड्डी-21 माह
नंदकिशोर द्विवेदी -21 महीने
आरपी सिंह-32 माह
भूपेंद्र कुमार-एक वर्ष तीन माह

जगनलाल मीना -9 माह
एसपी. खडगावत-9 महीने
चुन्नीलाल-5 महीने
भूपेंद्र कुमार-एक वर्ष दो माह
ए. पोन्नुछामी-1 वर्ष नौ माह
एमएन दिनेश-1.तीन
भूपेंद्र साहू-3 महीने
एस. सेंगाथीर- एक वर्ष दस माह
सचिन मितल-1 वर्ष 8 माह
हरिप्रसाद शर्मा-एक वर्ष
अजयपाल लांबा-एक वर्ष दस माह
शिवलाल जोशी-1 वर्ष 7 माह
कैलाशचंद्र बिश्नोई-एक वर्ष पांच माह
कुंवर राष्ट्रदीप-1 वर्ष 5 माह
सुरेंद्र कुमार गुप्ता-30 माह
मनीष अग्रवाल-14 माह
राजेंद्र प्रसाद गोयल-5 माह
गौरव यादव-11 महीने
जगदीश चंद्र शर्मा-एक वर्ष 11 माह
मनीष त्रिपाठी-9 माह
प्रदीप मोहन शर्मा-8 माह
मृदुल कच्छावा-10 महीने
श्याम सिंह-4 माह
देवेंद्र कुमार बिश्नोई-5 माह
ज्ञानचंद्र यादव-4 दिन
राजर्षि राज वर्मा-7 माह
शरद चौधरी-नौ माह

Hindi News / Jhunjhunu / IPS Brijesh Jyoti Upadhyay: झुंझुनूं को 76 साल में मिले 67 एसपी: IPS हिम्मत सिंह का रहा सबसे लंबा कार्यकाल, एक अफसर रहे सिर्फ 4 दिन

ट्रेंडिंग वीडियो