scriptघर में मिले बुजुर्ग पति-पत्नी के शव, सुसाइड नोट में लिखा-बेटों को परेशान मत करना, एक चिता पर अंतिम संस्कार | Dead bodies of elderly couple found in the house in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

घर में मिले बुजुर्ग पति-पत्नी के शव, सुसाइड नोट में लिखा-बेटों को परेशान मत करना, एक चिता पर अंतिम संस्कार

उम्र के अंतिम पड़ाव में बीमारी से तंग आकर एक बुजुर्ग दम्पती ने आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना मुकुंदगढ़ के वार्ड नंबर 16 स्थित नटवर नरेश मंदिर के पास की है।

झुंझुनूMay 15, 2025 / 09:11 pm

Kamlesh Sharma

Jhunjhunu News
मुकुंदगढ़ (झुंझुनूं)। उम्र के अंतिम पड़ाव में बीमारी से तंग आकर एक बुजुर्ग दम्पती ने आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना मुकुंदगढ़ के वार्ड नंबर 16 स्थित नटवर नरेश मंदिर के पास की है। यहां 80 वर्षीय श्याम सुंदर दर्जी और उनकी 75 वर्षीय पत्नी चंद्रकला अपने मकान में मृत पाए गए। दोनों के शव अलग-अलग चारपाई पर संदिग्ध अवस्था में मिले। घटना मंगलवार रात्रि की बताई जा रही है। मृतक दम्पती के दो बेटे जयपुर में और एक बेटा बेंगलूरु में अपने परिवार सहित रहते हैं।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें महिला ने लिखा है कि बीमारी से तंग आकर मैं और मेरे पति अब दुनिया से जा रहे हैं। हमारे बेटों को परेशान मत करना।
एएएसआई रतन लाल ने बताया कि मृतक दम्पती के पड़ोसी महेंद्र दाधीच को सुबह से घर के आसपास बदबू आई। दोपहर होते होते बदबू के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया तो उन्होंने छत पर जाकर देखा।
मकान में कूलर चल रहा था, लेकिन कोई हलचल नहीं दिखी। इस पर पालिका अध्यक्ष मनीष कुमार को जानकारी दी गई। बाद में पालिकाध्यक्ष की सूचना पर मुकुंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई। वहां दोनों अलग अलग चारपाई पर मृत पाए गए। इस पर एफएसल और एमओबी टीम को मौके पर बुलवाकर सैंपल लिए गए। पुलिस ने मृतकों के पुत्र विकास को सूचना दी।
यह भी पढ़ें

चांदी के कड़ों के लिए श्मशान में लड़े 2 बेटे, एक मां की चिता पर लेटा; अंतिम संस्कार में खूब किया हंगामा

आसपास पड़ोस के लोग करते थे मदद

मोहल्लेवासी महेश पासोरिया के अनुसार मृतक दम्पती मकान में अकेले ही रहते थे और अक्सर बीमार रहते थे। उन्होंने बताया कि बीमार होने पर पड़ोसी और आसपास के लोग ही अस्पताल ले कर जाते थे और खाने-पीने की व्यवस्था भी करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों बेटों में से कोई भी बुजुर्ग दम्पती को साथ नहीं रखते थे।

एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और शाम को शव परिजनों को सौंप दिए। दम्पती का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया।

Hindi News / Jhunjhunu / घर में मिले बुजुर्ग पति-पत्नी के शव, सुसाइड नोट में लिखा-बेटों को परेशान मत करना, एक चिता पर अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो