गाय को बचाने के चक्कर में टकराई बाइक
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि अणदाराम अपने साले रमेश को उसके ससुराल गोरेली रेवदर से बाइक से लेकर अपने गांव क्यारियां आ रहा था। इस दौरान घर से करीब 7 किलोमीटर पहले यह दुर्घटना हो गई। मकावल-बूटड़ी मार्ग पर गाय को बचाने के चक्कर में बाइक पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में चोट लगने से दोनों का काफी खून बह गया। दोनों को रेवदर सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें सिरोही रेफर किया गया, लेकिन अनादरा के पास पहुंचते ही अणदाराम कोली (25) निवासी क्यारियां और रमेश कोली (25) निवासी वास गांव की मौत हो गई। मृतक दोनों खेती बाड़ी का काम करते थे। पोस्टमार्टम कराकर दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द किए। वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस जांच करने में जुटी है।