scriptइस प्रेम का दर्दनाक अंत…एक दूजे के न हुए तो सल्फास निगले, प्रेमिका की मौत… प्रेमी ट्रेन के आगे कूदा | This love has a painful end… when they could not be with each other, they swallowed sulphas, the girlfriend died… the boyfriend jumped in front of the train | Patrika News
झांसी

इस प्रेम का दर्दनाक अंत…एक दूजे के न हुए तो सल्फास निगले, प्रेमिका की मौत… प्रेमी ट्रेन के आगे कूदा

झांसी में प्रेम संबंधों में दर्दनाक घटना हुई है, यहां प्रेमी युगल ने सल्फास की गोली खा ली, लड़के ने गोली खाते ही उल्टी कर दी जिससे वह बच गया लेकिन लड़की की मौत की सूचना मिलते ही वह भी ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दिया।

झांसीJul 26, 2025 / 08:28 am

anoop shukla

Up news, suicide news, jhansi

फोटो सोर्स: पत्रिका, झांसी में प्रेमी युगल ने खाया जहर

झांसी में एक दूजे के न हो पाने से प्रेमी जोड़े सल्फास खाकर जाने देने की कोशिश किए, लड़की तो घोंट ली लेकिन लड़के को उल्टी हो गई। गंभीर दशा में लड़की अपने घर पहुंची और उसने कहा कि हमने जहर खा लिया है।लड़की की इलाज के दौरान आज, शुक्रवार को मौत हो गई। प्रेमिका की मौत के 7 घंटे बाद लड़के ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पूरा मामला बबीना थाना क्षेत्र के ग्वाबली गांव का है।

संबंधित खबरें

शादी से पहले कामिनी और रविन्द्र में था अफेयर, एक दूजे के न हुए तो खाये जहर

जानकारी के मुताबिक कामिनी राजपूत पत्नी आजाद राजपूत बबीना के भड़रा गांव की रहने वाली थी। उसका मायका ग्वाबली गांव में है। परिजनों ने बताया कि कामिनी की शादी 21 जून 2023 को आजाद से हुई थी। उनकी 8 महीने की एक बेटी है। शादी से पहले कामिनी का गांव में रविंद्र नाम के युवक से प्रेम संबंध था। इसके बारे में घरवालों को जानकारी नहीं थी। 10 दिन पहले ही कामिनी अपने मायके आई थी। यहां सबकुछ ठीक था। 23 जुलाई की रात 11 बजे कामिनी ने जहर खा लिया।

प्रेमी युगल ने खाया सल्फास, लड़का उल्टी कर हुआ फरार

सल्फास खाने के बाद कामिनी बुरी तरह तड़पने लगी, बदहवास होकर सब बकने लगी उसने बताया कि मेरा रविंद्र से प्रेम संबंध था। हम लोगों की शादी नहीं हो पाई तो हम लोग मरने के लिए तैयार हो गए। 23 जुलाई की देर रात रविंद्र ने फोन कर घर के पीछे बुलाया। वहां पहुंची तो रविंद्र सल्फास की गाेली लेकर आया था। हम दोनों ने एक-एक गोली हाथ में ले ली। फिर एक-साथ ही मुंह में रख ली। मैंने पानी पीकर गोली गटक ली, जबकि रविंद्र ने गोली थूक दी। इसके बाद रविंद्र भाग गया।

लड़की की हुई मौत, लड़का ट्रेन के आगे कूद कर दिया जान

जब सलफास का असर शुरू हुआ तब लड़की घर भागी और तड़पने लगी परिजन कामिनी को बबीना अस्पताल ले गए। वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान आज 25 जुलाई को कामिनी की मौत हो गई।कामिनी की मौत के बाद रविंद्र ने भी सुसाइड कर लिया है। वह सल्फॉस की गोली उल्टी करने के बाद आज गर्लफ्रेंड कामिनी की मौत की खबर सुनी तो रविंद्र मध्य प्रदेश में दतिया जिले के बसई क्षेत्र में पहुंचा। उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। यह जानकारी बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने दी है।
बबीना इंस्पेक्टर तुलसीराम ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते कामिनी और रविंद्र ने जहर खा लिया था। इलाज के दौरान आज कामिनी की मौत हो गई। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।

Hindi News / Jhansi / इस प्रेम का दर्दनाक अंत…एक दूजे के न हुए तो सल्फास निगले, प्रेमिका की मौत… प्रेमी ट्रेन के आगे कूदा

ट्रेंडिंग वीडियो