झांसी के सुकुवां-ढुकुवां बांध किनारे पिकनिक मनाते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ। बबीना के आंबेडकर नगर निवासी 28 वर्षीय टाइल मिस्त्री धर्मेंद्र अहिरवार अपने दोस्तों दिलीप कुशवाहा और सोनू अहिरवार के साथ शनिवार शाम करीब 5 बजे पिकनिक मनाने गए थे। दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के तुरंत बाद धर्मेंद्र नहाने के लिए नदी में उतरे। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आ गए।
स्थानीय गोताखोरों ने करीब 14 घंटे तक तलाश अभियान चलाया। रविवार सुबह धर्मेंद्र का शव घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर एक जामुन के पेड़ में फंसा हुआ मिला। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
जालौन में मूसलाधार बारिश, 59 जिलों में आज भी अलर्ट
इधर, जालौन जिले में पूरी रात मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में 2 फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 59 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 69 जिलों में औसतन 13.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक प्रदेश में कुल 298.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य 313.2 मिमी से 5 प्रतिशत कम है। हालांकि, 26 जुलाई तक बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों में कोटे से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि 45 जिले ऐसे हैं जहां बारिश सामान्य से कम हुई है।
ललितपुर में जोरदार बारिश से बांध लबालब, सड़क बही
ललितपुर जिले में शनिवार रात हुई तेज बारिश ने नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ा दिया है। माताटीला, राजघाट, गोविंद सागर, शहजाद और कंचनोदा सहित पाँच प्रमुख बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। माताटीला बांध के 20 गेट लगातार तीसरे दिन भी खुले हैं, जिससे बेतवा नदी उफान पर है। राजघाट बांध से 11 गेट खोलकर 84,226 क्यूसेक, गोविंद सागर से 18 गेट के जरिए 11 हजार क्यूसेक और शहजाद बांध से 4 गेट खोलकर 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। अन्य बांधों से भी लगातार जल निकासी जारी है, जिसके चलते नदियों के किनारे बसे क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ललितपुर जिले के बार कस्बे में भारी बारिश के कारण गदयाना को जाने वाली सड़क भी बह गई।
प्रशासन की टीमें स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और पहले ही आसपास के लोगों को बांधों के करीब न जाने की चेतावनी दी जा चुकी है।