मां-बेटी घायल–
शहर के बड़ा बाजार में किराए के मकान में रहने वाली ज्योति जेठवानी (45) पत्नी विनोद व उसकी पुत्री हर्षिता (17) के मकान की छत गिरने से बाल-बच गई। हर्षिता के सिर में गंभीर चोट आई वहीं एक हाथ में फैक्चर है। दोनों को एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहां दोनों का उपचार जारी रही है। ज्योति जेठवानी ने बताया कि जब बारिश हो रही थी, उस समय वो कपड़ों की घटी कर रही थी, उसे कुछ भी पता नहीं अचानक से छत उसके ऊपर गिर गई। वहीं हर्षिता ने बताया कि वो मोबाइल चला रही थी, अचानक से तेज धमाके के साथ बिजली गिरी और छत की पट्टिया नीचे आ गई। एक पट्टी उसके सिर पर गिरने से सिर में चोटें आई। वो गेट के नीचे थी, उसने तेज आवाज लगाकर पड़ौसियों को बुलाया उन्होने उसकी मम्मी को निकाला।