scriptझालावाड़ जिले में तूफानी बारिश,बिजली गिरी मां-बेटी घायल | Torrential rain and lightning struck in Jhalawar district | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़ जिले में तूफानी बारिश,बिजली गिरी मां-बेटी घायल

सैकड़ों पेड़ गिरेझालावाड़। झालावाड़ जिले में शनिवार देर रात और रविवार शाम को तूफानी बारिश ने कहर बरसाया। तेज रफ्तार से चली आंधी और मूसलाधार बारिश से जिले के कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई कच्चे मकानों की छत और दीवारें ढह गई। पेड़ के नीचे दबने से […]

झालावाड़May 18, 2025 / 09:20 pm

harisingh gurjar

सैकड़ों पेड़ गिरे
झालावाड़। झालावाड़ जिले में शनिवार देर रात और रविवार शाम को तूफानी बारिश ने कहर बरसाया। तेज रफ्तार से चली आंधी और मूसलाधार बारिश से जिले के कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई कच्चे मकानों की छत और दीवारें ढह गई। पेड़ के नीचे दबने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
झालावाड़ शहर, झालरापाटन, खानपुर, भवानीमंडी, पचपहाड़ क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब ७० से ८० किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। तेज आंधी से इन इलाकों में सैकड़ों पेड़ नीचे गिर गए। कई जगह विद्युत पोल धराशायी हो गए, जिससे घंटों बिजली गायब रही। रविवार को दिनभर तेज गर्मी और उमस के बाद शाम को चार बजे झालावाड़ शहर समेत कई इलाकों में मौसम ने पलटा खाया। अचानक आसमान में काले बादल उमड़ पड़े। तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। तेज हवा के कारण शहर में सड़क पर कई पेड़ गिर गए। कई दुकानों के छप्पर और तिरपाल उड़ गए। अस्पताल और कालेज के सामने लगे होर्डिंग्स के फ्लैक्स फटकर तार-तार हो गए। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ दूरी पर भी दिखाई नहीं दे रहा था।

मां-बेटी घायल–


 शहर के बड़ा बाजार में किराए के मकान में रहने वाली ज्योति जेठवानी (45) पत्नी विनोद व उसकी पुत्री हर्षिता (17) के मकान की छत गिरने से बाल-बच गई। हर्षिता के सिर में गंभीर चोट आई वहीं एक हाथ में फैक्चर है। दोनों को एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहां दोनों का उपचार जारी रही है। ज्योति जेठवानी ने बताया कि जब बारिश हो रही थी, उस समय वो कपड़ों की घटी कर रही थी, उसे कुछ भी पता नहीं अचानक से छत उसके ऊपर गिर गई। वहीं हर्षिता ने बताया कि वो मोबाइल चला रही थी, अचानक से तेज धमाके के साथ बिजली गिरी और छत की पट्टिया नीचे आ गई। एक पट्टी उसके सिर पर गिरने से सिर में चोटें आई। वो गेट के नीचे थी, उसने तेज आवाज लगाकर पड़ौसियों को बुलाया उन्होने उसकी मम्मी को निकाला।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़ जिले में तूफानी बारिश,बिजली गिरी मां-बेटी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो