Rajasthan: मीणा समाज ने हाइवे पर लगाया जाम, ये रखी मांग, जानें क्या है पूरा मामला
Narendra Meena Murder Case Update: मीणा समाज के पंच पटेल और पदाधिकारी गुरुवार को नरेन्द्र के तीये के कार्यक्रम में पोटूखेड़ी गांव पहुंचे थे। इसके बाद वहां से आकर इन्होंने मेगा हाइवे तिराहे पर जाम लगा दिया।
मीना समाज के लोगो से वार्ता करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (फोटो: पत्रिका)
Meena Community Blocked Highway: झालावाड़ के खानपुर पोटूखेड़ी गांव निवासी नरेन्द्र मीणा की हत्या के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर मीणा समाज के लोगों ने गुरुवार सुबह 10 बजे करीब पोटूखेड़ी तिराहे पर जाम लगा दिया।
मीणा समाज के पंच पटेल और पदाधिकारी गुरुवार को नरेन्द्र के तीये के कार्यक्रम में पोटूखेड़ी गांव पहुंचे थे। इसके बाद वहां से आकर इन्होंने मेगा हाइवे तिराहे पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व थानाधिकारी रविन्द्रसिंह चारण मौके पर पहुंचे।
आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
पुलिस अधिकारियों ने समाज के लोगों से समझाइश कर कुछ देर में ही जाम हटवाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। वार्ता के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने हत्या के शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, रात्रि 8 बजे नगर में पुलिस गश्त करने, घटना की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा से करवाने, गिरफ्तार किए गए आरोपितों का पुलिस की मौजूदगी में नगर में जुलूस निकालने, अपराधियों की अवैध सपत्ति पर बुलडोजर चलाने, कस्बे में संचालित नॉनवेज ढाबों को बन्द करने व वेज ढाबों का समय निर्धारण करने की मांग की गई। समाज के लोगों द्वारा पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया।
इसके बाद 14 जुलाई को समाज की महापंचायत में रणनीति तय कर आन्दोलन करने का निर्णय लिया। वार्ता के दौरान मीणा समाज जिलाध्यक्ष रामसिंह मीणा, तहसील अध्यक्ष विरेन्द्र मीणा, पूर्व सरपंच राजेन्द्र मीणा, देवलाल मीणा, राष्ट्रीय संयोजक हुकमचन्द मीणा, धर्मराज मीणा चीकली, पूर्व जिला परिषद सदस्य चन्द्रसेन मीणा, बंशीलाल मीणा, मीडिया प्रभारी सेन्टर मीणा, कन्हैयालाल मीणा, जनपद विष्णु मीणा, बबलू मीणा कैथूनी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।
Hindi News / Jhalawar / Rajasthan: मीणा समाज ने हाइवे पर लगाया जाम, ये रखी मांग, जानें क्या है पूरा मामला