scriptराजस्थान रोडवेज की लापरवाही : आधी रात जंगल में फंसी बस, महिलाओं-बच्चों ने खौफ में गुजारी रात | Roadways bus got stuck in the jungle in Rajasthan, women and children spent the night in fear | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान रोडवेज की लापरवाही : आधी रात जंगल में फंसी बस, महिलाओं-बच्चों ने खौफ में गुजारी रात

बस चालक कालूसिंह और परिचालक राजेश सिंह ने जयपुर कंट्रोल रूम और उदयपुर डिपो पर कई बार कॉल किए, लेकिन न तो किसी ने फोन उठाया और न ही कोई सहायता भेजी गई।

जोधपुरJul 08, 2025 / 05:20 pm

Rakesh Mishra

bus in forest

एआई तस्वीर

राजस्थान रोडवेज की लापरवाही का चेहरा सामने आया है। उदयपुर डिपो से जोधपुर के लिए रवाना हुई एक रोडवेज बस 3 जुलाई की रात सुनसान जंगल में खराब हो गई, जिसमें सवार 25 यात्रियों, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। सभी को रातभर उसी सुनसान इलाके में भय और असुरक्षा के बीच गुजारनी पड़ी।
घटना की जानकारी अब जाकर सामने आई है, जब एक यात्री ने हिम्मत कर अपनी आपबीती राजस्थान पत्रिका से साझा की। यह बस उदयपुर डिपो से रात 10 बजे जोधपुर के लिए निकली थी। करीब 11 बजे जसवंतगढ़ मोकेला के पास यह बस अचानक तकनीकी खराबी के कारण रुक गई। चारों ओर घना जंगल, दूर-दूर तक कोई आबादी नहीं और मदद के नाम पर सन्नाटा था।
यह वीडियो भी देखें

बस चालक कालूसिंह और परिचालक राजेश सिंह ने जयपुर कंट्रोल रूम और उदयपुर डिपो पर कई बार कॉल किए, लेकिन न तो किसी ने फोन उठाया और न ही कोई सहायता भेजी गई। डिपो के मैकेनिक ने एक बार कॉल उठाया, लेकिन अधिकारियों से बात का कहकर फिर कॉल उठाना ही बंद कर दिया।

कार्रवाई की तैयारी

घटना की जानकारी मिलते ही एमओ और वर्कशॉप इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

  • हेमंत शर्मा, मुख्य प्रबंधक, उदयपुर

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान रोडवेज की लापरवाही : आधी रात जंगल में फंसी बस, महिलाओं-बच्चों ने खौफ में गुजारी रात

ट्रेंडिंग वीडियो