scriptVIDEO: झालावाड़ हादसे में पहली बार सामने आया स्कूल की प्रिंसिपल का बयान, रोती-रोती बोलीं | jhalawar school roof collapse on piplodi principal statement came out for first time she is crying | Patrika News
झालावाड़

VIDEO: झालावाड़ हादसे में पहली बार सामने आया स्कूल की प्रिंसिपल का बयान, रोती-रोती बोलीं

झालावाड़ स्कूल हादसे में पहली बार स्कूल की प्रिंसिपल का बयान सामने आया है।

झालावाड़Jul 28, 2025 / 11:37 am

Lokendra Sainger

Piplodi School principal statement

Photo- Patrika Network

Jhalawar News: झालावाड़ जिले के मनोहर थाना उपखंड के पिवलोदी गांव में शुक्रवार को स्कूल हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई थी। जिनका अगले दिन अंतिम संस्कार किया गया। जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें से अधिकांश की उम्र 7 से 10 साल के बीच के थे। इस घटना पर पहली बार स्कूल की प्रिंसिपल मीना गर्ग का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि साल 2022-23 में स्कूल की मरम्मत का करवाया गया था।

संबंधित खबरें

पीपलोदी स्कूल की प्रिंसिपल मीना गर्ग ने बताया कि मैं साढ़े सात बजे स्कूल पहुंची। मैंने बच्चों को प्रार्थना के लिए इकठ्ठा किया। बरामदा और चौक गिला हो रहा था, इसलिए कमरे में प्रार्थना करवाई। मैं जैसे ही दूसरे कमरे में बच्चों को बुलाने गई। बाहर निकली तो हादसा हो गया।
प्रिंसिपल का कहना है कि भवन जर्जर अवस्था में नहीं था। साल 2022-23 में सरपंच की ओर से स्कूल की छत की मरम्मत का काम करवाया गया। स्कूल की बिल्डिंग में पानी नहीं टपकता था, दो कमरों में टपकता था… जिसे हमने बंद कर रखा है। जिन कमरों की मरम्मत करवाई थी, वहीं छत गिरी है।
उन्होंने कहा कि स्कूल के कमरे की छत गिरने से बहुत दुखद घटना हुई है। सारे मेरे बच्चे थे… 9 साल से मैं इस स्कूल में पढ़ा रही हूं। एक-एक बच्चा मेरी आंखों के सामने आ रहा है।

ग्रामीणों ने 7 बच्चों को खोया

इस हादसे में गांव ने अपने सात नौनिहालों को खोया। मृत पांच बच्चों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख रुपये और संविदा पर नौकरी का एलान किया है।

Hindi News / Jhalawar / VIDEO: झालावाड़ हादसे में पहली बार सामने आया स्कूल की प्रिंसिपल का बयान, रोती-रोती बोलीं

ट्रेंडिंग वीडियो