scriptJhalawar School Roof Collapse: पिपलोदी स्कूल के सभी बच्चे होंगे सम्मानित, जिला कलेक्टर ने की घोषणा | All children of piplodi govt school will be honored on 15 august Jhalawar Collector announced | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar School Roof Collapse: पिपलोदी स्कूल के सभी बच्चे होंगे सम्मानित, जिला कलेक्टर ने की घोषणा

झालावाड़ के पिपलोदी स्कूल के सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

झालावाड़Jul 29, 2025 / 12:54 pm

Lokendra Sainger

piplodi school student

Photo- Patrika Network

स्वतंत्रता दिवस पर झालावाड़ के पिपलोदी स्कूल के सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को यहां मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने यह घोषणा की। बोले- यह सम्मान उन बच्चों के साहस और मानसिक मजबूती के प्रतीक के रूप में दिया जाएगा, जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं।
बैठक में कलक्टर ने सभी अधिकारियों के साथ पीपलोदी गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने का सामूहिक संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि यह केवल पुनर्निर्माण नहीं बल्कि पीड़ित परिवारों और पूरे गांव के लिए विश्वास बहाली का कार्य होगा। इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करते हुए गांव के पुनर्निर्माण, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और आवश्यक सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए ठोस और त्वरित कदम उठाएंगे।

हर अधिकारी को फील्ड में रहने के निर्देश

जिला कलक्टर राठौड़ ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी, चाहे वे जिला स्तर पर हों या ब्लॉक स्तर पर, भारी वर्षा की स्थिति को देखते हुए लगातार फील्ड में मौजूद रहें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी भवनों, स्कूलों, अस्पतालों और बांधों का नियमित निरीक्षण, मरम्मत और रखरखाव अनिवार्य है। कोई भी ढील या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक चारण सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

हर विभाग की जिम्मेदारी तय

रसद विभाग : गांव के सभी खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों तक समय पर राशन पहुंचाएं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता : सभी पेंशनधारियों एवं दिव्यांगजन का त्वरित सत्यापन कर लाभ दिलाएं।
बिजली और जलदाय : हर घर में बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें।

पीडब्ल्यूडी और जिला परिषद : गांव की मुख्य सड़क के साथ आंतरिक संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य शीघ्र पूरे होंगे।
उपखंड प्रशासन : गांव को अतिक्रमण मुक्त बनाएंगे।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar School Roof Collapse: पिपलोदी स्कूल के सभी बच्चे होंगे सम्मानित, जिला कलेक्टर ने की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो