जानकारी के अनुसार, ग्राम मेढारी निवासी विकास विश्वकर्मा 15 मई की रात अपने दो दोस्तों राहुल व शैलेंद्र के साथ घर से वाड्रफनगर में चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता देखने निकला था। इसी बीच रास्ते में अजगरा नाले के पास विकास ने दोस्तों से कहा कि मैं शौच से होकर आता हूं। ऐसा कहकर वह नाले के पास जंगल में अंदर चला गया, फिर नहीं लौटा।
भय वश दोनों दोस्त उस रात यह जानकारी किसी को नहीं दिए। इसके बाद अगले दिन मामले की जानकारी वाड्रफनगर पुलिस को दी गई। इस पर पुलिसकर्मी व परिजन ने खोजबीन की लेकिन विकास का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद 17 मई की सुबह पुलिस, फॉरेस्ट की टीम सहित परिजन व अन्य ग्रामीणजन ने जंगल में खोजबीन शुरू की तो बड़ी संख्या में पत्तियों से ढका विकास का शव जली अवस्था में मिला।
घटनास्थल से ये सामान बरामद
घटनास्थल के समीप पुलिस को टांगी, आरा, तार व अन्य सामग्री मिली है। इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि जानवर के शिकार के लिए बिछाए गए तरंगित तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई होगी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। पीएम व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।