scriptकोल्ड ड्रिंक पिलाने डेढ़ साल के बच्चे को ले गया अज्ञात शख्स, आरोपी की हुई पहचान… जानें पूरा मामला | One and half year old child stolen for giving cold drink | Patrika News
जशपुर नगर

कोल्ड ड्रिंक पिलाने डेढ़ साल के बच्चे को ले गया अज्ञात शख्स, आरोपी की हुई पहचान… जानें पूरा मामला

Jashpur News: शनिवार की रात लगभग 9 बजे, जिला मुख्यालय जशपुर के आदर्श बस स्टैंड से डेढ़ साल के बच्चे की चोरी होने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई।

जशपुर नगरMay 19, 2025 / 03:14 pm

Khyati Parihar

कोल्ड ड्रिंक पिलाने डेढ़ साल के बच्चे को ले गया अज्ञात शख्स, आरोपी की हुई पहचान... जानें पूरा मामला
Jashpur News: शनिवार की रात लगभग 9 बजे, जिला मुख्यालय जशपुर के आदर्श बस स्टैंड से डेढ़ साल के बच्चे की चोरी होने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक महिला जो रात करीब 9 बजे बस से उतरकर बस स्टैंड में बैठी थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्याक्ति आया और बच्चे से प्यार जताने लगा।
थोड़ी देर बाद बच्चा रोने लगा तब अनजान आदमी बच्चे की मां के पास से यह बोलकर बच्चा ले गया कि बच्चे को कोल्ड ड्रिंसपिलाकर ला रहा हूं। लेकिन जब काफी देर के बाद भी अनजान आदमी बच्चा लेकर वापस नहीं आया। तब बच्चे की मां को बच्चे के चोरी की आशंका हुई और पूरे बस स्टैंड में हड़कंप मच गया और बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
स्थानीय लोगो को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर बच्चे को ढूंढने की मुहिम छेड़ दी। सोशल मीडिया के कई ग्रूप में बच्चे की तस्वीर पोस्ट कर बच्ची को ढूंढने में मद्दद करने की अपील की जा रही है। इधर इस मामले की सूचना मिलने के बाद जशपुर पुलिस भी सक्रिय हो गई, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे और बच्चे को ढूंढने में पूरा पुलिस अमला लग गया।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 मई के रात्रि 08:00 बजे प्रार्थिया आरती यादव पति राजधर यादव उम्र 18 साल निवासी मधुबन टोली जशपुर अपने बच्चे के साथ अंबिकापुर से जशपुर ससुराल आई थी। बस स्टैंड जशपुर में अपने बच्चे, जो कि 1 साल 5 माह का है के साथ अपने पति जगधर यादव के आने का इंतजार प्रतीक्षालय में कर रही थी।
यह भी पढ़ें

मैं शौच से होकर आता हूं…. यह कहकर जंगल की ओर गया युवक, अगले दिन इस हाल में मिली लाश, फैली सनसनी

मोटू-जकबा के सरपंच ने पुलिस को दी सूचना

इसी दौरान अपहृत बालक का फोटो सभी सोशल मीडिया ग्रूप व पुलिस ग्रूप में प्रसारित कर चेक पोस्ट लगाए गए। सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त बच्चे के गुम होने की सूचना मोटू-जकबा के सरपंच मनोज को मिली सरपंच मनोज द्वारा इसकी सूचना तत्काल थाना जशपुर को दी गई कि उसे तपकरा बाधरकोना गांव के युवक आवेश पन्ना को एक बच्चे के साथ देखा गया है। इस सूचना पर जशपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर बच्चे को अपने कब्जे में लिया गया तथा बच्चे की पहचान हेतु उसके परिजनों को थाना बुलाया गया। परिजनों के द्वारा बच्चे को स्वयं का होना बताया गया है।

खोज-बीन के बाद बदहवास मां पहुंची थाने

एक अज्ञात व्यक्ति वहां आया और महिला से बोला कि आपके बच्चे को पेप्सी पिलाकर कर ला रहा हूं, महिला द्वारा मना करने पर नहीं माना और बच्चे को गोद में रखकर साथ लेकर बस स्टैंड के अंदर चला गया। कुछ देर इंतेजार के बाद प्रार्थिया के द्वारा बच्चे की आस पास बहुत पता तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चलने पर थाना आकर रिपोर्ट की गई।
थाना में रिपोर्ट प्राप्ति के पश्चात तत्काल पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी जशपुर कर रहे थे। इनके मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी जशपुर, थाना टीम व साईबर सेल के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा विशेष पहल कर तत्काल क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। पुलिस टीम जशपुर के द्वारा बस स्टैंड जशपुर और आस पास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई।
आरोपी आवेश पन्ना पिता सुधीर पन्ना उम्र 25 साल निवासी तपकरा बाधरकोना के संबंध में पतासाजी की गई जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा कोई काम नहीं करना, नशे का आदि होना तथा बस स्टैंड में समय व्यतीत करना बताया है। बच्चे के गुम/अपहृत होने की सूचना पर थाना जशपुर में गुम इंसान 31/2025 तथा अपराध क्रमांक 127/25 धारा 137-2, ठ का मामला कायम कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।

Hindi News / Jashpur Nagar / कोल्ड ड्रिंक पिलाने डेढ़ साल के बच्चे को ले गया अज्ञात शख्स, आरोपी की हुई पहचान… जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो