scriptपिकअप ने स्कूटी को मारी भीषण टक्कर, हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत, प्रदेश अध्यक्ष ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल | 10-year-old child dies in collision with pickup | Patrika News
जशपुर नगर

पिकअप ने स्कूटी को मारी भीषण टक्कर, हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत, प्रदेश अध्यक्ष ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Road Accident: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार छोटे पिकअप वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 10 वर्षीय मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है।

जशपुर नगरMay 16, 2025 / 11:24 am

Khyati Parihar

पिकअप ने स्कूटी को मारी भीषण टक्कर, हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत, प्रदेश अध्यक्ष ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
Road Accident: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार छोटे पिकअप वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 10 वर्षीय मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में स्कूटी सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिकी उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरूवार सुबह की है। ग्राम पंडरीपानी निवासी विनय कुमार अपनी भाभी जमुना और बीमार भतीजा को लेकर स्कूटी से बगीचा अस्पताल इलाज करवाने जा रहा था। इसी दौरान बगीचा के तहसील चौक के पास रायपुर से रांची जा रहे एक छोटे पिकअप वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे स्कूटी सवार विनय, भाभी जमुना और भतीजा सतीश सड़क में गिर गए।
उक्त घटना में तीनों को गंभीर चोटें आई। तभी तहसील चौक से जा रहे सर्व धर्म मानव सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नासिर अली की नजर तीनों घायलों पर पड़ी। नासिर अली के द्वारा तीनों घायलों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां बीएमओ डॉ सुनील लकड़ा के द्वारा तीनों घायलों का प्राथमिकी उपचार शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें

Bus accident: Video: बारातियों से भरी बस पहाड़ से पलटी, मासूम व महिला समेत 3 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल

उपचार के दौरान सिर में गंभीर चोट आने के कारण 10 वर्षीय सतीश ने दम तोड़ दिया। वहीं बीएमओ डॉ सुनील लकड़ा के प्रयास से दोनों घायलों जमुना और विनय की जिंदगी बचाई जा सकी है। समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति देख उन्हें उचित उपचार हेतु अंबिकापुर रेफर किया जा रहा है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना में शामिल वाहन को जब्त करते हुए पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / पिकअप ने स्कूटी को मारी भीषण टक्कर, हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत, प्रदेश अध्यक्ष ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो