इन्होंने कहा-
यह मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग के अंतर्गत है। पानी के भराव से कीचड़ फैल रहा है। सर्वाधिक परेशानी स्कूल आवाजाही करने वाले विद्यार्थियों को हो रही है। -छैल कंवर, सरपंच, मोदरा- ओमप्रकाश सुथार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, भीनमाल
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरा में 720 बच्चों को करीबन 250 मीटर की कीचड़ भरी राह पार कर स्कूल तक पहुंचना पड़ रहा है।
जालोर•Jul 25, 2025 / 01:13 pm•
Santosh Trivedi
Photo- Patrika
Hindi News / Jalore / जालोर: इस सरकारी स्कूल के 720 विद्यार्थी परेशान, हर रोज देना पड़ रहा यह इम्तिहान