अहम रास्ता है शिव मार्ग
शिव मार्ग शहर के अहम मार्गों में शामिल है। इसी मार्ग पर आगे चल कर कई बैंक शाखाएं, दुकानें, प्रतिष्ठानों के साथ ही दुर्ग से बाहरी हिस्से तक जाने की सुविधा मिलती है। इस हिस्से में तिपहिया व चार पहिया वाहनों की आवाजाही के चलते यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी हुई नजर आती है। स्थानीय निवासी रईस अहमद ने बताया कि हर समय जाम लगने की समस्या के कारण पूरे इलाके में ध्वनि व वायु प्रदूषण भी बड़ी मात्रा में फैल जाता है। स्थानीय दुकानदार चंद्रशेखर थानवी ने बताया कि बारिश में यह रास्ता और जोखिमपूर्ण हो जाता है। एक तरफ किले की प्राचीर का काम चल रहा है और दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था को लोगों के भरोसे छोड़े जाने की वजह से हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग के निवासियों व दुकानदारों आदि की मांग है कि सुबह से दोपहर और शाम से रात 10 बजे तक यातायात पुलिस का एक कार्मिक आवश्यक रूप से यहां तैनात किया जाए। जिससे वह समय रहते वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित कर जाम के हालात बनने से रोक सके।