मेघों ने गया राग मल्हार, जैसलमेर, पोकरण, रामदेवरा व फलसूड में झमाझम बारिश
सरहदी जिले पर इन्द्र देव की मेहरबानी गुरुवार को भी बनी रही। स्वर्णनगरी सहित पोकरण, रामदेवरा, फलसूंड व समीपवर्ती क्षेत्रों में जमकर बादल बरसे।
सरहदी जिले पर इन्द्र देव की मेहरबानी गुरुवार को भी बनी रही। स्वर्णनगरी सहित पोकरण, रामदेवरा, फलसूंड व समीपवर्ती क्षेत्रों में जमकर बादल बरसे। स्वर्णनगरी में तेज गर्मी के सितम के अपराह्न हुई तेज बूंदाबांदी ने मौसम को खुशगवार बना दिया। रुक-रुक कर बारिश का दौर चलने से सडक़ों व गलियों में पानी बहने लगा और लोगों ने शीतल बयार के साथ होने वाली वर्षा में नहाने का लुत्फ उठाया। इससे पहले गुरुवार दिन में तेज गर्मी व उमस के कारण शहरवासी परेशानी में रहे। दोपहर बाद आकाश में बादलों का जमघट लगना शुरू हुआ और करीब 4 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। देर शाम तक बूंदाबांदी के कभी बंद तो कभी चालू होने का सिलसिला बना रहा। शाम 5.30 बजे तक मौसम विभाग ने 12.2 मिलीलीटर वर्षा रिकॉर्ड की है। इससे पहले शहर में गत 26 व 27 जून को क्रमश: 46.0 और 68.4 मिली वर्षा हुई थी। जिले में 4 जुलाई को भी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
Hindi News / Jaisalmer / मेघों ने गया राग मल्हार, जैसलमेर, पोकरण, रामदेवरा व फलसूड में झमाझम बारिश