प्रस्तावित रेल लाइन के माध्यम से राजस्थान और गुजरात के पश्चिमी हिस्से न केवल दिल्ली और मुंबई जैसे औद्योगिक केंद्रों से जुड़ेंगे, बल्कि अहमदाबाद होते हुए यह लाइन दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों – पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई तक पहुंच प्रदान करेगी। इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय न केवल मेरे संसदीय क्षेत्र बल्कि पूरे पश्चिमी भारत के लिए एक बड़ी सौगात है। मेरा प्रयास रहेगा कि आगामी केंद्रीय बजट में इस परियोजना की विधिवत घोषणा हो और जल्द से जल्द इसका क्रियान्वयन हो। यह सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए विकास का नया द्वार खोलेगा।