scriptसांवलियाजी मंदिर मंडल ने 4.21 अरब का रिकॉर्ड बजट किया पारित, यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं | Sanwaliaji Mandir Mandal passed a record budget of 4.21 billion | Patrika News
चित्तौड़गढ़

सांवलियाजी मंदिर मंडल ने 4.21 अरब का रिकॉर्ड बजट किया पारित, यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं

श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल मंडफिया ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4.21 अरब रुपए का बजट पारित किया। यह निर्णय नवनियुक्त मंदिर बोर्ड अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया।

चित्तौड़गढ़Jul 02, 2025 / 04:10 pm

Kamlesh Sharma

Sanwaliaji Mandir Mandal

सांविलयाजी मंदिर मंडल की बोर्ड बैठक में चर्चा करते हुए।  फोटो पत्रिका

मंडफिया (चित्तौड़गढ़)। श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल मंडफिया ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4.21 अरब रुपए का बजट पारित किया। यह निर्णय नवनियुक्त मंदिर बोर्ड अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया। मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रभा गौतम और अन्य बोर्ड सदस्य भी उपस्थित थे।
बैठक में मंदिर विकास और यात्री सुविधाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया गया, जिसमें हेड काउंटिंग मशीन, पार्किंग में सीसीटीवी, AI-युक्त स्कैनिंग सिस्टम और टोकन प्रणाली लागू होगी। वहीं यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिसमें दिशा सूचक होर्डिंग, एलईडी पर लाइव दर्शन, क्लॉक रूम, मोबाइल लॉकर, रिसेप्शन, सहायता केंद्र और जूता घर का निर्माण करना शामिल है। अत्याधुनिक और स्वच्छ बालभोग प्रसाद, रसोई कक्ष और वितरण काउंटर बनाए जाएंगे। नर्सरी भूमि पर वाहन पार्किंग सहित वृंदावन गार्डन, गोशाला में प्रवेश द्वार, गोपाल कृष्ण मंदिर और गुरुकुल उद्यान बनेगा।
बैठक में कपासन विधायक एवं मंदिर बोर्ड सदस्य अर्जुनलाल जीनगर, किशनलाल अहीर, मिट्ठूलाल जाट, रामलाल गुर्जर, हरिराम गाडरी, पवन तिवारी, देवस्थान सहायक आयुक्त जतिन गांधी, अधिशासी अभियंता नवीन अग्रवाल, वरिष्ठ लेखाधिकारी राघव शर्मा, सहायक इंजीनियर रोहित मेहता, भादसोड़ा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, मंदिर के कनिष्ठ लेखाकार राजेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता बबलू धाकड़, कनिष्ठ अभियंता सुनील कटारा आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

श्री सांवलिया सेठ के चढ़ावे की गिनती शुरू, पहले ही दिन निकले 10.25 करोड़ रुपए, जानें कब और कितना आया है रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा

रथ मार्ग के लिए होगा भूमि अधिग्रहण, नई धर्मशालाएं बनेंगी

रथ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण होगा और मंडफिया-भादसोड़ा सड़क के दोनों ओर सामुदायिक भवन और लिंक सड़कों का निर्माण किया जाएगा। देवकी सदन और नंद निकेतन धर्मशालाओं की जगह लिफ्ट वाली तीन मंजिला नई धर्मशालाएं बनाई जाएंगी। मंदिर की सभी गतिविधियों को डिजिटल किया जाएगा और भविष्य में मंदिर परिसर में मोबाइल प्रतिबंध पर विचार किया जा रहा है।

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेगा

मंदिर मंडल के अधिन आने वाले 16 गांवों के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 21 रुपए की सहायता प्रदान कर रहा है। राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए यह राशि 1 लाख रुपए तक बढ़ाई जाएगी। उप-जिला चिकित्सालय में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार होगा। सांवलियाजी सरोवर को गोद लेकर रिवर फ्रंट और बोटिंग की योजना पर काम होगा।
गर्भ गृह की दीवारों और मुख्य मंदिर के अंदर सोने का काम किया जाएगा। गुरुकुल पद्धति पर आधारित एक वैदिक पाठशाला का निर्माण होगा। सांवलिया सेठ पर शॉर्ट फिल्म, श्री कृष्ण चरित्र से जुड़ी डिजिटल झांकियाँ, तस्वीरें, आलेख और इतिहास प्रस्तुत किए जाएंगे। हर अमावस्या को भजन संध्या फिर से शुरू की जाएगी।

Hindi News / Chittorgarh / सांवलियाजी मंदिर मंडल ने 4.21 अरब का रिकॉर्ड बजट किया पारित, यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो