scriptजैसलमेर से बाहर भेजे 384 शिक्षक, जिले को मिले 62 | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर से बाहर भेजे 384 शिक्षक, जिले को मिले 62

जैसलमेर जिले के महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम विद्यालयों में वर्षों से खाली पदों को भरने की प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है।

जैसलमेरJul 03, 2025 / 08:59 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर जिले के महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम विद्यालयों में वर्षों से खाली पदों को भरने की प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 62 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।.हालांकि, दूसरी ओर जैसलमेर से 384 शिक्षकों को अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया है, जिससे स्थानीय स्तर पर फिर से शिक्षकों की भारी कमी की स्थिति बनने की आशंका है। लेवल-1 प्राथमिक श्रेणी में जैसलमेर से जैसलमेर 16, अन्य जिलों से जैसलमेर 23 और जैसलमेर से बाहर 229 शिक्षकों को लगाया गया है। इसी तरह लेवल-2 अंग्रेजी में जैसलमेर में 8 और बाहर 66, जबकि विज्ञान व गणित विषय में जैसलमेर में 5, जिनमें 3 स्थानीय, 2 अन्य जिलों से और बाहर 52 शिक्षकों को भेजा गया है। इसके अलावा, प्रधानाचार्य श्रेणी में जैसलमेर में 3 और बाहर 1, व्याख्याता 1 तथा वरिष्ठ अध्यापक के रूप में जैसलमेर में 6 और अन्य जिलों में 36 शिक्षक भेजे गए हैं।

संबंधित खबरें

जिले में 34 महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय

जिले में 34 महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय संचालित हैं, जहां इन शिक्षकों की नियुक्ति से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि कुल आंकड़े बताते हैं कि जिले को जितने शिक्षक मिले, उससे छह गुना अधिक अन्यत्र भेज दिए गए, जो जिला हित में असंतुलन पैदा करता है। उल्लेखनीय है कि इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की गई थी। नियुक्तियों में देरी को लेकर अभ्यर्थियों में असंतोष था, जिसे पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया। अब नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू होने से चयनित अभ्यर्थियों और विद्यालयों को राहत मिली है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर से बाहर भेजे 384 शिक्षक, जिले को मिले 62

ट्रेंडिंग वीडियो