स्वर्णनगरी में बुधवार को आसमान बादलों से घिरा रहा। सुबह से ही सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा, जिससे दिन भर धूप-छांव का खेल चलता रहा। हल्की हवा जरूर चली, लेकिन उमस के कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। बारिश की आस लगाए बैठे लोगों को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी।जैसलमेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार को हल्की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम 28.0 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल बादलों की गड़गड़ाहट और उमस ही लोगों का साथ नहीं छोड़ रही। दिन भर बाजारों और गलियों में लोगों को पसीने से तर-बतर देखा गया। दोपहर में कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि बारिश शुरू हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेतों में बोवनी के लिए किसान आसमान की ओर नजरें टिकाए बैठे हैं, लेकिन अब तक उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है।
Hindi News / Jaisalmer / बादलों के साए में बीता दिन, बारिश का इंतजार अब भी कायम