चाचा चौक से हुई शुरुआत ग्राम पंचायत और प्रशासन की ओर से दुकानों से आगे बने सीवरेज नालों से सामान हटाने और फुटपाथ खाली रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिन दुकानों के आगे 3 फीट की जगह में नाली नहीं है, उन्हें वहीं तक सामान रखने की छूट दी गई है, जबकि जिनके सामने नाली 3 फीट से पहले है, वे उसी सीमा तक ही सामान रख सकेंगे। कार्रवाई की शुरुआत चाचा चौक से नाचना चौराहे तक की गई है, इसके बाद अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ आरएसी का जाब्ता भी मौके पर तैनात किया है।
व्यापार संघ ने किया बंद का ऐलान रामदेवरा में बुधवार को प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में रामदेवरा व्यापार संघ ने बाजार बंद रखने की घोषणा की है। व्यापार संघ अध्यक्ष आसू सिंह ने कहा कि हमने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए पहले ही अपने स्तर पर अतिक्रमण हटा लिया था, इसके बावजूद आज प्रशासन ने कार्रवाई की, जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि जब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी, बाजार विरोध स्वरूप बंद रहेगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान ही कई व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर बाद खोल दिया।
देर शाम तक चली कार्रवाई
150 के करीब पुलिस और आरएसी का जाब्ता, तीन जेसीबी,तीन ट्रैक्टर, कटर मशीन, 40 सफाई कार्मिकों के साथ उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सैन , तहसीलदार विश्व प्रताप चारण, नायब तहसीलदार माधवदान रतनू, डिप्टी भवानीसिंह सहित ग्राम पंचायत के कार्मिक और ग्राम विकास अधिकारियों की टीम ने मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, नोखा चौराहा से अतिक्रमण के रूप में टीन छप्पर आदि को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गुुरुवार को भी जारी रहेगी।