सावन के पहले दिन मौसम ने खाया पलटा…बादलों ने गाया रिमझिम का तराना
शिवभक्ति को समर्पित रहने वाला सावन का पहला दिन सीमावर्ती जैसलमेर जिले के विभिन्न अंचलों में सुहानी बारिश का पैगाम लाया।
शिवभक्ति को समर्पित रहने वाला सावन का पहला दिन सीमावर्ती जैसलमेर जिले के विभिन्न अंचलों में सुहानी बारिश का पैगाम लाया। जिले के पोकरण, रामदेवरा, मोहनगढ़, नाचना आदि के साथ आसपास के गांवों में शुक्रवार को सुहानी बारिश हुई। जिससे जगह-जगह पानी भर गया और मौसम खुशनुमा हो गया। दूसरी ओर जैसलमेर मुख्यालय पर दिनभर तेज गर्मी और पसीने छुड़ाने वाली उमस ने परेशान किया। शाम के समय आसमान बादलों से ढंक गया और बारिश की जगह अंधड़ चलने लगा। हालांकि आसपास के क्षेत्रों में बारिश के कारण हवा में शीतलता रही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम 29.0 डिग्री सै. रहा। जबकि गत गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.2 व न्यूनतम 28.0 डिग्री रहा था। शुक्रवार को दिनभर धूप में तपिश और हवा में नमी की अधिकता से उमसपूर्ण माहौल रहा। लोग बुरी तरह से परेशान होते रहे। शाम के समय अंधड़ चलने से पूरा शहर एकबारगी गर्दिश में घिरा नजर आया। मौसम के तेवर बदलने से बिजली की आपूर्ति लडखड़़ाने की समस्या भी पेश आई।
Hindi News / Jaisalmer / सावन के पहले दिन मौसम ने खाया पलटा…बादलों ने गाया रिमझिम का तराना