हरयाळो राजस्थान … नन्हे हाथों ने विद्यालय में रोपे पौधे, लिया संकल्प
रामदेवरा कस्बे के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राठौडा में हरयाळो राजस्थान अभियान और एक पेड़ मां के नाम अभियान के द्वितीय चरण के तहत पौधरोपण किया।
रामदेवरा कस्बे के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राठौडा में हरयाळो राजस्थान अभियान और एक पेड़ मां के नाम अभियान के द्वितीय चरण के तहत पौधरोपण किया। हरित पाठशाला प्रभारी रसदीप कौर ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्यालय में पौधरोपण किया गया। संस्था प्रधान भवानीसिंह तंवर ने विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से निर्धारित पौधरोपण के लक्ष्य से अवगत कराते हुए हर विद्यार्थी को अधिक से अधिक पौधरोपण करने को प्रेरित किया। संस्था प्रधान भवानीसिंह तंवर ने पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। विद्यालय परिसर में अध्यापक भवानी प्रतापसिंह, कामिनी आइलानी, अल्का चौधरी और छगनसिंह के नेतृत्व में जाल, देशी बबूल, नीम, कनेर, पीपल सहित दर्जनों पौधों का रोपण किया गया। एसएमसी सदस्य कानसिंह भाटी ने विद्यालय की ओर से किए जा रहे पौधरोपण कार्य की सराहना की।
Hindi News / Jaisalmer / हरयाळो राजस्थान … नन्हे हाथों ने विद्यालय में रोपे पौधे, लिया संकल्प