scriptपोकरण: बाइक, गाड़ी व ट्रक की भिड़ंत, 3 जने घायल | Pokhran: Bike, car and truck collide, 3 people injured | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण: बाइक, गाड़ी व ट्रक की भिड़ंत, 3 जने घायल

पोकरण कस्बे में जैसलमेर रोड पर सांकड़ा फांटा पर बुधवार को सुबह 3 वाहनों की हुई भिड़ंत में 1 वृद्ध सहित 3 जने घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।

जैसलमेरMay 07, 2025 / 08:45 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे में जैसलमेर रोड पर सांकड़ा फांटा पर बुधवार को सुबह 3 वाहनों की हुई भिड़ंत में 1 वृद्ध सहित 3 जने घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार कस्बे के कुम्हारों की प्रोल निवासी पवन (20) पुत्र पुखराज व रमेश (25) पुत्र गणेशाराम जैसलमेर रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सांकड़ा फांटा के पास सामने से आ रही एक गाड़ी से उनकी भिड़ंत हो गई। इसके बाद बाइक रपटकर ट्रक से जा टकराई। जिससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बाइक सवारों के साथ गाड़ी में सवार जैसलमेर के थईयात निवासी गणपतसिंह (70) पुत्र भंवरसिंह घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी रोहितांशसिंह व पायलट समसुदीन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। एक घायल को निजी वाहन से अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर कर दिया। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त किया। हादसे के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ी।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण: बाइक, गाड़ी व ट्रक की भिड़ंत, 3 जने घायल

ट्रेंडिंग वीडियो