बताया धर्म व संस्कारों का महत्व
गजरूप सागर मठाधीश महंत बाल भारती महाराज ने धर्म और संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजन को शुभकामनाएं दीं। मंदिर निर्माण में मुख्य योगदान देने वाले भामाशाह किशोरसिंह कच्छवाहा एवं उनके परिवार का विशेष सम्मान किया गया। किशोर सिंह कच्छवाहा ने अपने निजी संसाधनों से मंदिर निर्माण में उदारतापूर्वक योगदान दिया, जिससे समाज का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ। परिवार के प्रति समारोह में गहरा आभार व्यक्त किया गया।समाज ने समारोह में आए अतिथियों को मां चामुण्डा देवी का चित्र, माला, साफा और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन में भामाशाहों ने सेवाएं दी। महोत्सव की सफलता में लौद्रवा गांव के ग्रामवासियों, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग और समस्त समाजबंधुओं का सहयोग रहा। समापन अवसर पर माली समाज के अध्यक्ष देवीलाल पंवार और चामुंडा देवी सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेमाराम सोलंकी ने मंच से समस्त अतिथियों, ग्रामवासियों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार जताया।