scriptजैसलमेर में जिंदा बम मिलने से मची सनसनी, पूरा इलाका सील; चश्मदीद बोला- ‘डर की वजह से घर में घुस गए’ | Jaisalmer in live bomb was found army sealed entire area eyewitness said | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में जिंदा बम मिलने से मची सनसनी, पूरा इलाका सील; चश्मदीद बोला- ‘डर की वजह से घर में घुस गए’

जैसलमेर जिले में एक जिंदा बम मिलने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है।

जैसलमेरMay 09, 2025 / 01:03 pm

Lokendra Sainger

Jaisalmer in live bomb

India-Pakistan Conflict: राजस्थान के जैसलमेर जिले के किशनघाट गांव में शुक्रवार सुबह एक जिंदा बम मिलने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सेना ने तुरंत पूरे इलाके को सील कर दिया। बम मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। सुरक्षा बलों ने लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है।
उधर, शहर के भीतर सूली डूंगर क्षेत्र में एक ड्रोन का मलबा भी मिला है, जिसे सेना ने अपने कब्जे में ले लिया। गौरतलब है कि एक दिन पहले गुरुवार रात को जैसलमेर जिले में ब्लैक आउट किया गया था। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से हमले की कोशिश की गई।
जैसलमेर जिले के किशनघाट गांव में जिंदा बम मिलने सूचना के बाद एसएचओ प्रेमदान ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि यह बम या उसका कोई हिस्सा हो सकता है। इसलिए पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है।
चश्मदीद अर्जुन दास ने बताया कि रात आठ बजे के बाइक चलाते हुए जा रहा था। देखा कि बम गिरा, जिससे धमाका हुआ और घर उड़ गया। बारिश हो रही थी तो सारा रात डर में निकाली। हमें समझाता है कि रात में क्या हो रहा है। देखा कि ये कोई बम जैसी चीज है। बाद में तलाश पड़ा कि ये क्या चीज है। कल रात समय 8 बजे से गोलीबारी के समय की बात है।

गिरते ही सरपंच को दी सूचना- चश्मदीद

वहीं, एक और चश्मदीद गणपत नाथ ने बताया कि रात में आसमान लाल-लाल हो रहा था। 8:30 से 9 बजे के बीच में बम गिर गया। जिसके डर की वजह से घर में अंदर घुस गया। अभी तक जैसा वह गिरा था, वैसी स्थिति में पड़ा है। गिरते ही सरपंच को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सेना को सूचना दी।

56 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

बता दें कि राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर-श्रीगंगानगर में गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से कुल 56 ड्रोन हमले की कोशिश थी, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) ने नाकाम कर दिया। हालांकि किसी के हताहत होने या जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में जिंदा बम मिलने से मची सनसनी, पूरा इलाका सील; चश्मदीद बोला- ‘डर की वजह से घर में घुस गए’

ट्रेंडिंग वीडियो