आए खुली हवा में
प्रशासन की तरफ से शनिवार दिन में लगाए गए लॉकडाउन और शाम से लागू होने वाले ब्लैकआउट की वजह से अपने-अपने घरों में कैद सभी आयुवर्ग के लोग मुक्त भाव से हनुमान चौराहा, गोपा चौक आदि जैसे मुख्य स्थलों व बाजारों में नजर आए। युवाओं के चेहरों पर खास तौर पर चमक देखी गई। इतने दिनों तक शाम के समय घरों से बाहर निकलने पर प्रशासन व पुलिस की पाबंदी थी। शहर में सारी लाइट्स बंद रहने से छाया रहने वाला अंधेरा छंट गया। उसकी जगह रोशनियों ने ले ली।
चला चर्चाओं का दौर
भारत ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के लिए हामी भर कर सही किया या गलत, यह सवाल सबके बीच चर्चाओं का केंद्रीय विषय बना दिखाई दिया। शनिवार शाम से रात तक लोग जहां भी आपस में मिले, इसी विषय पर अपनी राय व्यक्त करते नजर आए। सोशल मीडिया पर तो विशेष तौर पर टिप्पणियों की बाढ़-सी आ गई।