हरयाळो राजस्थान: 151 पौधों का रोपण, दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
पोकरण क्षेत्र के ओढ़ाणिया गांव में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत की ओर से पौधरोपण किया गया।


पोकरण क्षेत्र के ओढ़ाणिया गांव में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत की ओर से पौधरोपण किया गया। राजस्थान पत्रिका की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर हरयाळो राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र के ओढ़ाणिया गांव में शनिवार को ग्राम पंचायत की ओर से पौधे लगाए गए। सरपंच गजेन्द्र रतनू ने बताया कि अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में पौधरोपण किया गया। इस दौरान 151 पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि पौधरोपण का अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के कार्यक्रमों व अभियानों की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका विश्नोई ने अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का आह्वान किया। इसके साथ ही सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने की बात कही। इस मौके पर भंवरुराम मेघवाल, प्रेम पंवार, लूभाराम, हरीशकुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी प्रकार कस्बे में जैसलमेर रोड पर स्थित संत लिखमीदास कॉलोनी में भी शनिवार को पौधरोपण किया गया। भाजपा नेता श्रवण पूनिया के निर्देशन में कॉलोनी में 11 पौधे लगाए गए।
Hindi News / Jaisalmer / हरयाळो राजस्थान: 151 पौधों का रोपण, दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प