5 से 28 दिन के चूजे शामिल
जिन चूजों को यहां से स्थानांतरित करवाया गया है, वे 5 से 28 दिन की उम्र के हैं। जैसलमेर जिले के रामदेवरा व सम ब्रीडिंग सेंटर्स में इस साल कृत्रिम गर्भाधान पद्धति व वैज्ञानिक पद्धति से गोडावण के करीब 18 चूजों का जन्म हुआ है। इन चूजों की जैसलमेर से अजमेर तक सुविधाजनक यात्रा का बंदोबस्त किया गया था। गौरतलब है कि 22 अप्रेल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जिसके बाद पड़ोसी पाकिस्तान ने सीमावर्ती जैसलमेर सहित देशभर में कई जगहों पर ड्रोन व मिसाइलों से हमला किया। ऐसे हालात में नन्हें गोडावणों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए उन्हें अजमेर सेंटर में भेजा गया।