scriptसोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर तनोट थाने में प्रकरण दर्ज | Patrika News
जैसलमेर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर तनोट थाने में प्रकरण दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर जिला पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना तनोट में प्रकरण दर्ज किया है।

जैसलमेरMay 04, 2025 / 08:41 pm

Deepak Vyas

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर जिला पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना तनोट में प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और वीडियो के स्रोत व प्रसारण से जुड़े पहलुओं का गहनता से विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने वायरल वीडियो की गंभीरता को देखते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वीडियो की प्रकृति क्या है, लेकिन प्राथमिक दृष्टया यह तथ्यहीन और भ्रामक प्रतीत हो रहा है।

संबंधित खबरें

पुलिस की अपील

जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स आदि पर बिना पुष्टि के कोई वीडियो या भड़काऊ सामग्री साझा न करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है और किसी भी आपराधिक या भ्रामक पोस्ट पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, यदि किसी को ऐसे वीडियो या पोस्ट वायरल करने वालों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए।

Hindi News / Jaisalmer / सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर तनोट थाने में प्रकरण दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो