जोखिम उठाकर पार कर रहे रेलवे ट्रैक
ग्रामीणों के मुताबिक यह मार्ग ही एकमात्र रास्ता है। अंडरब्रिज जलमग्न होने पर लोग जान जोखिम में डालकर सीधे रेलवे ट्रैक पर चलने को मजबूर हो जाते हैं। ट्रैक पार करते समय हादसे का डर बना रहता है, लेकिन अब तक कोई वैकल्पिक या सुरक्षित रास्ता नहीं बनाया गया। बारिश के साथ अंडरब्रिज पानी से भर जाता है। निकासी की कोई स्वचालित व्यवस्था नहीं है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद हर बार मोटर पंप से पानी खींचने का अस्थायी उपाय अपनाया जाता है।
स्थानीयों की मांग: अब स्थायी समाधान चाहिए
रूणिचा बस्ती के लोगों ने मांग उठाई है कि अंडरब्रिज से जल निकासी की पुख्ता और तकनीकी व्यवस्था की जाए ताकि हर साल इस मुसीबत से राहत मिले और ग्रामीणों का जीवन आसान हो सके।