चप्पल पहनकर आराध्य स्थल पर चढ़े युवक, वीडियो वायरल होने पर तीन गिरफ्तार
लाठी कस्बे में स्थित एक आराध्य स्थल की छतरी पर चप्पल पहनकर चढ़े युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


लाठी कस्बे में स्थित एक आराध्य स्थल की छतरी पर चप्पल पहनकर चढ़े युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर सक्रिय हुई लाठी थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लाठी निवासी 20 वर्षीय रोशन खां पुत्र जलाल खां, देदासरी थाना बाप हाल लाठी निवासी 22 वर्षीय यासीन खां पुत्र सदीक खां और वीडियो बनाने वाला 25 वर्षीय मोईनदीन पुत्र अकबर खां शामिल हैं। वीडियो में दो युवक चप्पल पहने आराध्य स्थल की छतरी पर चढ़े नजर आ रहे थे, जिसे स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप्स पर तेजी से वायरल किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पोकरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार के निर्देशन और पोकरण वृत्ताधिकारी भवानीसिंह के सुपरविजन में लाठी थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव के नेतृत्व में उप निरीक्षक इन्द्राराम और टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी वीडियो, ऑडियो या कंटेंट को बिना सत्यापन के सोशल मीडिया पर वायरल न करें। जिला पुलिस सोशल मीडिया पर पूरी नजर बनाए हुए है और इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Hindi News / Jaisalmer / चप्पल पहनकर आराध्य स्थल पर चढ़े युवक, वीडियो वायरल होने पर तीन गिरफ्तार