scriptजेल में बंद ‘वसूली किंग’ से खौफ में पंजाब ! कांग्रेस सांसद के बेटे पर फायरिंग से उठा सवाल – आखिर कौन है जग्गू भगवानपुरिया ? | who-is-jaggu-bhagwanpuria-gangster-linked-to-firing-on-congress-mp-son | Patrika News
जयपुर

जेल में बंद ‘वसूली किंग’ से खौफ में पंजाब ! कांग्रेस सांसद के बेटे पर फायरिंग से उठा सवाल – आखिर कौन है जग्गू भगवानपुरिया ?

Who Is Gangster Jaggu Bhagwanpuri : इस हमले के पीछे जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम सामने आ रहा है, जो पहले भी कई सनसनीखेज मामलों में आरोपी रह चुका है।

जयपुरAug 01, 2025 / 08:28 am

JAYANT SHARMA

Photo – Patrika

Punjab इन दिनों एक बार फिर गैंगस्टर राज के साए में आ गया है। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे पर फायरिंग की घटना ने पूरे राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हमले के पीछे जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम सामने आ रहा है, जो पहले भी कई सनसनीखेज मामलों में आरोपी रह चुका है।
MP Sukhjinder Singh randhawa post on X

आखिर कौन है यह ‘वसूली किंग’?

जग्गू भगवानपुरिया का असली नाम जगदीप सिंह है, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले के भगवानपुर गांव का रहने वाला है। यही कारण है कि उसने अपने नाम के साथ ‘भगवानपुरिया’ जोड़ा। कबड्डी खिलाड़ी के रूप में उसकी पहचान थी, लेकिन उसने खेल की बजाय जुर्म की राह चुन ली।
Jaggu Bhagwanpuria

120 से ज्यादा केस, फिर भी गैंग चलता रहा

जग्गू के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, नशा तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में 128 से ज्यादा केस दर्ज हैं। 2015 से जेल में बंद रहने के बावजूद उसने गैंग का संचालन बंद नहीं किया। उसका नेटवर्क पंजाब, हरियाणा से लेकर पाकिस्तान और कनाडा तक फैला है।
Jaggu

‘सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड’ में भी नाम आया

जग्गू भगवानपुरिया का नाम उस समय भी चर्चा में आया जब मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टरों के साथ उसके संबंध और बाद में टकराव भी सामने आया।
जग्गू भगवानपुरिया

मां की हत्या के बाद और हिंसक हुआ जग्गू

हाल ही में उसकी मां हरजीत कौर की गुरदासपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद जग्गू ने जेल से ही बदला लेने की साजिश रचनी शुरू की। पुलिस के अनुसार, वह अमेरिका में बैठे अपने सहयोगी हुसनदीप सिंह के जरिये टारगेट किलिंग की प्लानिंग करवा रहा था।
जग्गू भगवानपुरिया

सवाल ये है – क्या पंजाब में कोई भी सुरक्षित है?

एक सांसद का बेटा तक सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा? सवाल अब सिर्फ एक गैंगस्टर का नहीं, बल्कि उस तंत्र का है जो जेल में बैठे अपराधियों को भी खुली छूट देता है।

Hindi News / Jaipur / जेल में बंद ‘वसूली किंग’ से खौफ में पंजाब ! कांग्रेस सांसद के बेटे पर फायरिंग से उठा सवाल – आखिर कौन है जग्गू भगवानपुरिया ?

ट्रेंडिंग वीडियो