विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार
जयपुर प्रांत के सह प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि बैठक में नवनियुक्त प्रांत संगठन मंत्री नीरज का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया और उन्हें नए दायित्व सौंपे गए। प्रांत महामंत्री सांवर सोलेट ने ग्राम समिति बैठकों और तहसील स्तर पर प्रशिक्षण वर्गों की समीक्षा करते हुए भविष्य की कार्ययोजना तैयार की। इस दौरान अखिल भारतीय महिला प्रमुख मंजू दीक्षित और प्रदेश महामंत्री तुलसाराम सीवर ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक में कई लोग हुए शामिल
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष छोगाराम, प्रदेश प्रचार प्रमुख राजीव दीक्षित, प्रांत अध्यक्ष कालू राम बांगड़ा, प्रांत कोषाध्यक्ष शिव शंकर, लातूर सिंह गुर्जर, डालचंद, मोहन सिंह, डॉ. प्रकाश, प्रांत उपाध्यक्ष जगदीश गुर्जर, समर सिंह, प्रांत प्रचार प्रमुख दिनेश गोरसिया, महिला प्रमुख मनीता, महेंद्र सिंह और संभाग बीज प्रमुख भूतेश्वर प्रसाद कौशिक ने हिस्सा लिया। सभी ने एकजुट होकर स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ प्रभावी आंदोलन चलाने और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लिया।
सरकार को सौंपेंगे ज्ञापन
किसान नेताओं ने स्मार्ट मीटरों की स्थापना को किसानों और आम जनता के हितों के खिलाफ बताया, क्योंकि इससे बिजली बिलों में वृद्धि और आर्थिक बोझ बढ़ने की आशंका है। यह निर्णय लिया गया कि तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाई जाएंगी।