प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी : सीएम भजनलाल
सीएम भजनलाल ने अपने सोशल मीडिया अकांउट X पर लिखा कि समृद्ध किसान, विकसित भारत। वाराणसी से माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत ₹20,500 करोड़ से अधिक की राशि देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक पात्र अन्नदाताओं के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से अंतरित की गई। राजस्थान के 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹1600 करोड़ की राशि अंतरित की गई है। यह अभूतपूर्व पहल किसानों की आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता और किसान कल्याण के प्रति समर्पण को दर्शाता है। प्रतीकात्मक चेक वितरण किया
सीएम भजनलाल शर्मा राज्य स्तरीय समारोह में कृषि विभाग की पॉलीहाउस, सौर ऊर्जा पंप संयंत्र, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, तारबंदी और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत लाभार्थी किसानों को अनुदान राशि के प्रतीकात्मक चेक वितरण किया।
सरस बूथ आवंटन पत्र का वितरण
सीएम भजनलाल इस दौरान पपीता उत्कृष्टता केन्द्र बहरावण्डा (दौसा), मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केन्द्र देवड़ावास (टोंक) के भवन निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास तथा उद्यानिकी ग्राह्य परीक्षण केन्द्र खेमरी (धौलपुर) के भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। साथ ही, लाभार्थियों को सरस बूथ आवंटन पत्र का वितरण करेंगे तथा पीडीसीएस आवंटन पत्र एवं सरस मिनी मार्ट आवंटन पत्र भी सौंपा।