scriptTransfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 266 तहसीलदार और 275 नायब तहसीलदार की ट्रांसफर लिस्ट जारी, यहां देखें | Transfer list of 266 Tehsildars and Nayab Tehsildars released in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 266 तहसीलदार और 275 नायब तहसीलदार की ट्रांसफर लिस्ट जारी, यहां देखें

Tehsildar-Nayab Tehsildar transfer list: राजस्थान की भजनलाल सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार देर रात को 266 तहसीलदार और 275 नायब तहसीलदार के तबादले किए हैं।

जयपुरAug 07, 2025 / 01:51 pm

Rakesh Mishra

Tehsildar-Naib Tehsildar transfer list

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान की भजनलाल सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार देर रात को 266 तहसीलदार और 275 नायब तहसीलदार के तबादले किए हैं। बता दें कि इससे पहले बीते साल अक्टूबर माह में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी।

लिस्ट में इनका नाम

जारी लिस्ट के अनुसार तहसीलदार अजीत कुमार बुंदेला को उपपंजीयन 8 जिला जयपुर के रिक्त पद पर भेजा गया है। तहसीलदार अवनि गोदारा को नगर निगम जयपुर, कृतिक शर्मा जेडीए जयपुर, बाबू लाल खाती को नायाब तहसीलदार से भू- अभिलेख विभाग टोंक में तहसीलदार, भूपेंद्र कुमार सेजू को चौहटन बाड़मेर, राजेंद्र कुमार परिवार को जेडीए जोधपुर, धर्मेंद्र स्वामी को रामपुरा डाबडी जयपुर, गोगाराम मीणा को सहायक भू प्रबंधक अधिकारी उदयपुर और अजीतपाल सिंह यादव को तहसीलदार जोधपुर जेडीए के पद पर भेजा गया है।

यहां देखें तहसीलदार के तबादलों की पूरी लिस्ट

यहां देखें नायब तहसीलदारों के तबादलों की पूरी लिस्ट

id="wp-block-file--media-9eb461b4-7039-4f15-99bd-8dbfa47ccce4" href="https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/08/nt-transfer-07-08-2025.pdf">nt-transfer-07-08-2025 href="https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/08/nt-transfer-07-08-2025.pdf" class="wp-block-file__button wp-element-button" download aria-describedby="wp-block-file--media-9eb461b4-7039-4f15-99bd-8dbfa47ccce4">Download

Hindi News / Jaipur / Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 266 तहसीलदार और 275 नायब तहसीलदार की ट्रांसफर लिस्ट जारी, यहां देखें

ट्रेंडिंग वीडियो