जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान पिलानी का 44.5, बाड़मेर का 44.4, श्रीगंगानगर का 44, जयपुर का 42, कोटा का 43.6, अलवर का 42, भीलवाड़ा का 41.8, जालौर का 41 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
बारिश व तेज हवा का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 अप्रेल को सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश, तेज हवा या अंधड़ चल सकता है। इसे देखते हुए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, यह राहत अधिक समय तक नहीं टिकेगी। 27 अप्रेल से एक बार फिर तेज गर्मी का दौर शुरू होगा और 29 अप्रेल को हीटवेव की स्थिति बनने की आशंका है। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
मई में मिलेगी हीट वेव से राहत
मौसम विभाग ने मई के पहले सप्ताह में मौसम में एक बार फिर बदलाव आने की संभावना जताई है। पूर्वी हवा के प्रभाव और लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और हीट वेव से राहत मिलने की उम्मीद है।