प. राजस्थान के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना
मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
सुबह से हो रही है जयपुर में झमाझम बारिश
जयपुर में मौसम ने शुक्रवार से ही करवट ले रखी थी। पूरे दिन बादल व सूरज की लुका छिपी चल रही थी। इसका अंजाम रात को देखने को मिला। शनिवार अलसुबह तकरीबन 3.10 बजे जयपुर में झमाझम बारिश हुई। यह बारिश का दौर सुबह 5 बजे तक जारी रहा है। सुबह 5 बजे के बाद 7 बजे तक अभी रिमझिम बारिश चल रही है। संभावना है कि आज जयपुर में जमकर बारिश होगी। सुबह 7 बजे अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।