scriptWeather Alert: देर रात 10 बजे पलटा मौसम, इन 5 जिलों में बारिश की जारी कर दी चेतावनी | Weather alert: Weather changed at 10 pm late night, warning of rain issued in these five districts | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: देर रात 10 बजे पलटा मौसम, इन 5 जिलों में बारिश की जारी कर दी चेतावनी

Thunderstorm Warning: राजस्थान के पांच जिलों में मौसम पलट गया है। आज रात दस बजे मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। इस चेतावनी के अनुसार इन जिलों को यलो अलर्ट में शामिल किया है।

जयपुरAug 04, 2025 / 10:15 pm

rajesh dixit

IMD rain alert

फाइल फोटो- पत्रिका

Rajasthan Rain: जयपुर। राजस्थान के पांच जिलों में मौसम पलट गया है। आज रात दस बजे मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। इस चेतावनी के अनुसार इन जिलों को यलो अलर्ट में शामिल किया है। यहां बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने चार अगस्त रात्रि दस बजे मौसम बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन के अनुसार राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर,करौली, सवाईमाधोपुर व टोंक जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने व तीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है।
weather alert

अब किसी भी पल बंद हो सकते हैं बीसलपुर बांध के गेट, यदि बारिश नहीं आई तो…

जयपुर। राजस्थान में फिलहाल मानसून ने ब्रेक लिया है। इस कारण कहीं भी तेज बारिश नजर नहीं आ रही है। इसका असर बीसलपुर बांध पर भी आने लगा है। लगातार गेट बंद किए जा रहे हैं। वहीं गेटों की हाइट भी घटाई जा रही है। बारिश कुछ दिनों और नहीं आई तो बीसलपुर बांध के गेट अब किसी भी समय बंद किए जा सकते हैं।
बीसलपुर बांध में रिकॉर्ड पानी की निकासी: छह गेटों की ऊंचाई बढ़ाई गई, 84 हजार क्यूसेक से अधिक जल प्रवाह। फोटो पत्रिका
बीसलपुर बांध में रिकॉर्ड पानी की निकासी: छह गेटों की ऊंचाई बढ़ाई गई, 84 हजार क्यूसेक से अधिक जल प्रवाह। फोटो पत्रिका

इस समय मात्र 0.25 मीटर पर खुले हैं गेट

बीसलपुर बांध के गेट पहली बार जुलाई में खुले हैं। यह भी एक इतिहास बना है। 24 जुलाई को बांध के गेट खोले गए। इसके बाद छह गेट तक खोले और इनकी हाइट दो से तीन मीटर तक की गई थी। लेकिन अब पानी की आवक कम होने से धीरे-धीरे बांध के गेट बंद होते गए और हाइट भी घट गई।
4 अगस्त की बात की जाए तो बीसलपुर बांध के केवल दो गेट खुले हैं। इनकी हाइट 0.25 मीटर है। इनमें तीन हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: देर रात 10 बजे पलटा मौसम, इन 5 जिलों में बारिश की जारी कर दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो