राजस्थान के कुछ जिलों पर आज भी मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दौर भारी बारिश का आ सकता है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, कोटा और आसपास के क्षेत्रों में आगामी 60 मिनट के भीतर मेघगर्ज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। आगामी 5-6 दिन पश्चिमी राजस्थान में केवल छिटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है। शेष भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Hindi News / Tonk / Weather Alert: अगले 60 मिनट बेहद खतरनाक, मौसम विभाग का डबल अलर्ट, ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी