scriptHeavy Rain Alert: 3 अगस्त से फिर बरसेंगे बादल, कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका | Heavy Rain Alert: Clouds will rain again from August 3, heavy to very heavy rains are expected in many districts | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain Alert: 3 अगस्त से फिर बरसेंगे बादल, कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका

Weather Warning: आगामी 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व उसके आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी आशंका है। दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हालांकि बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी रह सकती है।

जयपुरAug 01, 2025 / 08:42 pm

rajesh dixit

Rajasthan Weather

जयपुर के आसमान में छाए बादल। फोटो पत्रिका।

*Rajasthan Weather Update 1 August: जयपुर। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। आगामी 3 अगस्त से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। विशेषकर भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक होते हुए गुजर रही है, जिससे उत्तरी राजस्थान में बारिश की स्थिति बनी हुई है। बीकानेर व शेखावाटी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जबकि जयपुर और भरतपुर संभाग में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
विभाग के अनुसार आगामी 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व उसके आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी आशंका है। दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हालांकि बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी रह सकती है।
Extreme Weather Rajasthan
मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain Alert: 3 अगस्त से फिर बरसेंगे बादल, कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो