PM Kisan Samman Nidhi Yojana: खत्म होने वाला है इंतजार, बस इतने घंटे बाद आएगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बांसवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। वे पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त शनिवार को जारी की जाएगी और इससे पहले एवं अब तक जारी 19 किश्तों में 3.69 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि किसानों के खातों में वितरित की गई है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने यह जानकारी दी।
कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने संसद में उनके पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर पात्र परिवार और लाभार्थियों से संबंधित लगाए प्रश्न के जवाब में बताया कि मोदी ने भूमिधारक किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए फरवरी 2019 में ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ को शुरू किया और इसके तहत अब तक 19 किश्तों में 3.69 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि वितरित की गई है।
पहली किश्त में जहां देशभर के 3 करोड़ 16 लाख 21 हजार से अधिक लाभार्थियों के खाते में 6324 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए थे। वहीं 19वीं किश्त के रूप में 10 करोड़ 6 लाख 85 हजार से अधिक लाभार्थियों के खाते में 23 हजार 500 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए।
पीएम ने लिखी यह बात
वहीं पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल दो अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा। राठौड़ ने बताया कि पीएम मोदी वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस योजना के तहत 20वीं किश्त जारी कर देश के पंजीकृत किसानों को डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक को दो हजार रुपए हस्तांतरित करेंगे।
मुख्यमंत्री बांसवाड़ा आएंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बांसवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 8:20 बजे जयपुर से उड़ान भरेंगे। इसके बाद बांसवाड़ा कॉलेज परिसर में बनाए गए हैलीपेड पर 9:55 बजे पहुंचेगे। करीब 5 मिनट बाद सभा स्थल पर मौजूद होंगे। इसके बाद 12:10 बजे तक पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में रहेंगे। सभा को संबोधित करेंगे।
यह वीडियो भी देखें
मुख्य समारोह वाराणसी में होगा, जिसका सीधा प्रसारण यहां दिखाया जाएगा। सीएम 12:20 बजे यहां से प्रस्थान कर जाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को कॉलेज ग्रांउड में अधिकारियों को मेला लगा रहा। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल के साथ ही सहकारिता विभाग के अधिकारी गुंजन चौबे, आशुतोष भट्ट और गोपाल कृष्ण ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि पीएम किसान सम्मान निधि के नाम से किसानों को 2000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है। इसकी 20वीं किस्त शनिवार को प्रधानमंत्री बनारस से जारी करेंगे। इसके तहत देश में 9.70 करोड़ किसान लाभांवित होंगे। इस योजना में प्रदेश में 80 लाख किसानों को फायदा होगा, जबकि जिले में 2 लाख 33 हजार 195 किसानों को लाभ मिलेगा।
Hindi News / Jaipur / PM Kisan Samman Nidhi Yojana: खत्म होने वाला है इंतजार, बस इतने घंटे बाद आएगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा